आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर।ब्यूरो
अलीराजपुर पुलिस के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2018 को लेकर प्रथम चरण में आज दिनांक 02-09-2018
को पुलिस कण्टोल रूम अलीराजपुर में चुनाव
प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित अधि0/कर्म0 को पुलिस अधीक्षक श्री
विपुल श्रीवास्तव के द्वारा आचार संहिता लगनें के पूर्व चुनाव तैयारियों से लेकर, आचार संहिता के
दौरान, मतदान दिवस एवं मतदान समाप्त होनें तक की होनें वाली प्रत्येक
प्रक्रिया को बिन्दुवार प्रत्येक पुलिस अधि0/कर्म0 के क्या कर्तव्य रहेंगे तथा
उन्हें किस प्रकार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना इस पर बिन्दुवार प्रकाश डाल।
साथ ही चुनाव के दौरान चुनाव को प्रभावित करनें वाली गतिविधियों पर पुलिस किस अधिनियम/धारा
के तहत किस प्रकार कार्यवाही कर सकती है, इस बाबत विभिन्न अधिनियमों/धारासेविस्त़त रूप से अवगत कराया गया । इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा
के द्वारा भी चुनाव प्रक्रियाओं को लेकर पुलिस अधि0/कर्म0 को विभिन्न चुनाव
प्रक्रियाओं के पहलुओं पर बिन्दुवार बताया गया । चुनाव प्रशिक्षण के दौरान रक्षित
निरीक्षक दिनेश बेन, थाना प्रभारी अलीराजपुर दिनेश सौलंकी एवं यातायात प्रभारी सूबेदार
शिवम गोस्वामी के द्वारा भी चुनाव के दौरान होनें वाली प्रक्रियाओं के बारें में
अवगत कराया गया । उक्त प्रशिक्षण अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अअपु कार्या0, रक्षित केन्द्र, पुलिस कण्टोल रूम
अलीराजपुर, महिला प्रकोष्ठ, थाना अजाक एवं थाना अलीराजपुर में पदस्थ 92 पुलिस अधि0/कर्म0 उपस्थित हुयेहै, जिन्हें चुनाव सेल के द्वारा चुनाव प्रक्रियाओं पर तैयार किया गया प्रजेण्टेशन भी दिखाया गया। पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया है, कि चुनाव के दौरान होनें वाली प्रत्येक प्रक्रियाओं एवं सुरक्षा व्यवस्था
के संबंध में थानों में तैनात पुलिस बल को, होमगार्ड, फारेस्ट गार्ड एवं कोटवारों को भी अगले चरण
में प्रशिक्षणदिया जाना प्रस्तावित है ।