आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर।ब्यूरो
विधानसभा क्षैत्र आलीराजपुर के पूर्व लोकप्रिय एवं जुझारू विधायक स्व. वेस्ता रावत (पटेल) की 15 वीं पुण्यतिथि आगामी 4 सितंबर मंगलवार को मनाई जावेगी। जिसमें श्रद्धांजली समारोह एवं जिला स्तरीय विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन किया जावेगा। उक्त कार्यक्रम में म.प्र. विधानसभा नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह (राहुल भैया) एवं क्षैत्रीय सांसद कांतिलाल जी भूरिया सहित जिले भर के कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित होंगे। उक्त जानकारी देते हुए महेश पटेल कार्यवाहक अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी एवं सरदार सिंह पटेल जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ने बताया की आगामी 4 सितंबर मंगलवार को स्थानीय टंकी ग्राउण्ड मैदान से प्रातः 11 बजे कांग्रेसी कार्यकर्ता जमा होंगे। यहां से विशाल रैली के रूप में नगर भ्रमण करते हुए स्थानीय समाधी स्थल दाहोद रोड़ तक पहुंचेंगे, जहा पर समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता स्व. वेस्ता जी पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित कर विशाल किसान सम्मेलन में शिरकत करेंगे। वहां म.प्र. विधानसभा नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह (राहुल भैया) एवं क्षैत्रीय सांसद कांतिलाल जी भूरिया श्रद्धासुमन अर्पित कर किसान महा सम्मेलन को संबोधित करेंगे।नपा अध्यक्ष सेना पटेल एवं युवा नेता मुकेश पटेल ने जिले के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आमजनों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है। वही जिले के कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी राधेश्याम माहेश्वरी, पर्वतसिंह राठौर, प्रकाश जैन, जवाहर कोठारी, ओमप्रकाश राठौर, पूर्व विधायक सुलोचना रावत, राजेन्द्रसिंह पटेल, खुरशीद दीवान, शंकरसिंह बामनिया, सुमेरसिंह अजनार, कमरू अजनार, विशाल रावत, पारसिंह सरपंच, छितुसिंह मावी, लईक मोहम्मद, उसान भाई, भूपेन्द्रसिंह चैहान, कालूसिंह गुनेरी, शमशेर पटेल, झमराला भाई, बिहारीलाल डावर, मोहन सरपंच, निहालसिंह पटेल, गोपाल सेठ, सिराज भाया, राकेश भारती, कैलाश चैहान, बारिक कुरैशी, शहर काजी अफजल मियां, राजेन्द्र टवली, राहुलसिंह परिहार, इरशाद चंदेरी, राजू पटेल, राजू चैहान ने उक्त कार्यक्रम में समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उपस्थित होने की अपील की है।