विधानसभा क्षेत्र में विधायक चौहान मुख्यमंत्री संबंल योजना के तहत कार्ड का कर रहे वितरण

आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर।ब्यूरो
गरीबों को उनकी परेशानियों से मुक्ति दिलाने एवं  गरीबों को उनका अधिकार मिले इस उद्देश्य से मप्र की भाजपा सरकार द्वारा संबल योजना शुरू की गई है।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में गरीबी दूर करने के लिए नई नई योजना चलाकर गरीबो को न्याय दिलाने का काम कर रहे है, हम सभी को इन योजनाओ का लाभ उठाने की आवश्यकता है, भाजपा का उददेश्य गरीब, वंचित और पीडि़त लोगों की सेवा करना है और इसी उददेश्य को ध्यान में रख यह योजना बनाई गई है निश्चित ही यह योजना प्रदेश में महत्वपूर्ण योजना साबीत होगी। जो आने वाले समय में यह देश के अन्य राज्यों के लिए मिसाल बनेगी। यह बात क्षेत्रीय विधायक नागरसिंह चौहान ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा के दौरान ग्राम अंधारकांच में कहीं। विधायक चौहान अपनी विकास यात्रा के अंतर्गत अपनी विधानसभा क्षेत्र में दौरा कर मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत कार्ड का वितरण कर रहे है। इसी कड़ी में रविवार को विधायक चौहान कालीबेल पंचायत के ग्राम करदी, करधा, खेड़ा, डेहरी और अंधारकांच पहुंचे थे। जहां पर हितग्राहियों को संबल योजना के कार्ड वितरित किए गए। 
संबल योजना के तहत कार्ड का वितरण करते विधायक चौहान और मंडल अध्यक्ष निलेश जैन,
हमारा प्रयास सभी लोगों को योजना का मिले लाभ 
ग्राम डेहरी में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चौहान ने कहा कि गरीबों की समस्याओं का समाधान करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान हर संभव प्रयास कर रहे हैं। जिसके अंतर्गत अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। विधायक चौहान ने कहा कि संबल योजना में ऐसे कई लाभ दिए जा रहे है जो गरीबो की मुलभूत आवश्यकता होती है। जिससे गरीब, महिलाएं और समाज की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को लाभ प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी गरीबो के लिए काम नहीं किया हमेशा गरीबी हटाओ का नारा देती रही लेकिन आज भी गरीब दर दर की ठोकर खा रहा है लेकिन इन गरीबो को संबल देने के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है। विधायक चौहान ने कहा कि हमारा प्रयास है की सभी लोगों को सरकार की योजना का लाभ मिल सके इसके लिए स्वयं मुख्यमंत्री लगे हुए है। इस दौरान ग्राम करधा में विधायक द्वारा भंगड़ीबाई व कुमड़ी बाई के परिवार को अंत्योष्टि के लिए 5 हजार रूपए की राशि सौंपी। इस दौरान विधायक चौहान ने संबल योजना के तहत 2 लाख रूपए की राशि एक सप्ताह के भीतर दिलवाने का आश्वासन दिया।
ये थे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा आलीराजपुर मंडल अध्यक्ष निलेश जैन, देविसिंह सरपंच, धुंधरा भाई, धुलसिंह अंधारकांच सरपंच, वरजु भाई, खुमान भाई, इंदरसिंह पटेल डेहरी, देवला भाई, राजु भाई, देतला भाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
Share on WhatsApp