आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर।ब्यूरो
मिल बांचे कार्यक्रम के तहत जिलेभर के 2304 प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में बच्चों से अधिकारी-कर्मचारी, समाजसेवी, वालेन्टीयर्स रूबरू हुए। उन्होंने बच्चों को कहानियां, किस्सें, संस्मरण, रौचक कथा आदि सुनाकर प्रोत्साहित किया। मिल बांचें कार्यक्रम के तहत कन्या शिक्षा परिसर ग्राम उदयगढ में कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव एवं एसडीएम श्री अखिल राठौर विद्यार्थियों से रूबरू हुए। यहां कलेक्टर श्री मिश्रा ने बालिकाओं से उनकी पसंद के विषय और आगे बढकर वे क्या बनने की इच्छा रखती है इस पर चर्चा की। उन्होंने इस अवसर पर कुछ संस्मरण सुनाते हुए बालिकाओं को आगे बढने और कडी मेहनत करके की शिक्षा दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री श्रीवास्तव ने बालिकाओं को मजबूती के साथ आगे बढने की बात कहते हुए कडे परिश्रम करने की बात कही। उन्होंने बालिकाओं को बगैर किसी भय के आगे बढने की प्रेरणा दी। कलेक्टर श्री मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री श्रीवास्तव ने स्कूल को अपनी ओर से मोमेट प्रदान किया। वहीं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी ने प्राथमिक शाला धोरट में विद्यार्थियों के साथ मिल बांचे कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने छोटी-छोटी कहानी के माध्यम से बच्चों को आगे बढने और पूरी इच्छा शक्ति के साथ किसी मंजिल को किस तरह से प्राप्त किया जा सकता है। इसके बारे में बताया। उन्होंने बच्चों से उनकी रूचि आगे बढकर वे क्या करना चाहते है इसके बारे में चर्चा की। उन्होंने बच्चों को किताबें, पेन, चाॅकलेट वितरित की।
मिल बांचे कार्यक्रम के तहत जिले की 2304 प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में 3064 शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण, डाक्टर्स, एडवोकेट, समाजसेवीगण, वालेन्टीयर्स आदि ने मिल बांचे कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए विद्यार्थियों को कहानी, किस्से, लघु कथाएं, संस्मरण आदि के बारे में बताया। जिले में मिल बांचे कार्यक्रम पूरे उत्साह और उमंग के साथ संपादित हुआ।
![]() |
ग्राम उदयगढ स्थित कन्या शिक्षा परिसर में बच्चों से रूबरू होते हुए कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा। |