तेंदूपत्ता संग्रहको को 50 लाख रूपए की राशि का बाटा बोनस -विधायक नागरसिंह चौहान

आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर।ब्यूरो
हमारा जिला वनोपज से भरा हुआ जिला है यह सौगात हमारे पूर्वजो द्वारा किए गए वृक्षारोपण एवं उनके सरंक्षण से ही संभव हुई है कृषि कार्य के अलावा वन भी हमे आर्थिक रूप से संबल बनाते है इसलिए वनो का संरक्षण करना हम सबकी जिम्मेदारी है आज मुझे इस बात की बहुत खुशी है की तेंदू पत्ता संग्रहको को 50 लाख रूपए की राशि का बोनस भाजपा की सरकार के द्वारा बनाए गए कानुन के तहत बाटा जा रहा है। वनोपज के साथ-साथ हम सबकी जिम्मेदारी है की जल को भी संग्रहित करते हुए कुए तालाबो के माध्यम से अपना जीवन उचा उठाने के लिए हम सब आगे आए। पानी संग्रहित होगा तभी अच्छी खेती की जा सकेगी और जमीन को इसका लाभ मिलेगा। यह बात क्षेत्रीय विधायक नागरसिंह चौहान ने शुक्रवार को स्थानीय कृषि उपज मंडी में आयोजित तेंदू पत्ता संग्रहको को बोनस राशि के भुगतान कार्यक्रम के दौरान कहीं। इस दौरान जिपं सदस्य एवं वन समिति के अध्यक्ष इंदरसिंह चौहान भी मौजूद थे।
किसानो को बोनस वितरित करते विधायक चौहान।
भावांतर योजना का लाभ लेने की अपील की
कार्यक्रम के दौरान विधायक चौहान ने किसान भाईयो से अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह द्वारा किसानो के हित के लिए भावांतर योजना शुरू की है जिसका लाभ हम सबको उठाना चाहिए। विधायक चौहान ने कहा भावांतर योजना के तहत आगामी 10 अगस्त तक पंजीयन किए जाना है। इसलिए जिन किसानो ने अभी तक पंजीयन नहीं कराया है वे पंजीयन कराए और यदि किसी किसान भाई को पंजीयन में कोई परेशानी आ रही है तो वे मुझसे संपर्क कर सकते है। विधायक चौहान ने कहा कि भावांतर योजना किसानों की जिंदगी बदलने वाली योजना है।
                                         कार्यक्रम में मौजूद बड़ी संख्या में महिलाएं। 

 विभिन्न  ग्रामो का किया दौरा
कार्यक्रम के पश्चात विधायक चौहान ने अपनी विकास यात्रा के दौरान ग्राम आली, भीमबयड़ा, बोरकुआ ओर सुखीबावड़ी का दौरा कर विकास कार्य के बारे में उपस्थित ग्रामवासियों को जानकारी देने के साथ शासन की विभिन्न योजनाओ में समय पर पंजीयन कराने की अपील की। इस दौरान विधायक चौहान द्वारा ग्राम सुखी बावड़ी में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान सरपंच ईडला भाई, सरपंच सुरेश भाई, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गिलदारभाई रावत, कालुसिंह कनेश मौजूद थे।
Share on WhatsApp