आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर। ब्यूरो
राष्ट्रीय खेल दिवस एवं हाॅकी के जादुगर मेजर ध्यानचन्द्रके जन्म दिवस पर जिला कराते एसोसिएषन कराते डोजो ऐकेडमी आलीराजपुर द्वारा जिले के खिलाड़ियों को एक समारोह में सम्मानित किया गया।
समारोह में जिला कराते एवं जिला किक बोक्सिंग एसोसिएषन के अध्यक्ष व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विक्रम सेन, विषेष अतिथि रिटायर्डमेन कोच सिकरवार सर, उपाध्यक्ष आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास) के केरम जमरा, भंगुसिंह तोमर सचिव जिला कराते एवं किक बोक्सिंग एसोसिएषन, एसोसिएषन के मुख्य कोच प्रदीप कनाड़े विषेष तौर पर उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने जिले के अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय खिलाड़ीयो एवं कोच को मेडल एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया।
![]() |
राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिले की खेल प्रतिभाओं का किया सम्मान |
सर्व प्रथम कार्यक्रम का षुभारम्भ अतिथियों द्वारा देष के महान खिलाड़ी हाॅकी के जादुगर मेजर ध्यानचन्द्र एवं माॅ सरस्वती के चित्र पर दीप माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विक्रम सेन ने कहा कि आज के दिन पूरे देष में ध्यानचन्द्र जी के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। इस दिन खेल के क्षैत्र मे विषेष योगदान देेकर देष एवं राज्य का नाम रोषन करने वाले खेल प्रतिभाओं का सम्मान किया जा रहा हैं। जिले के इन खिलाड़ीयो ने कराते, किक बोक्सिंग, ताइक्वांडो एवं कुडो में अंतराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिला प्रदेष एवं देष का नाम रोषन कर रहे है। ऐसे खिलाड़ीयो को षासन प्रषासन के द्वारा भी साल मंे एक बार सम्मानित किया जाना चाहिए, जिससे प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिल सकें। कार्यक्रम के विषेष अतिथि केरम जमरा ने बताया कि विद्यार्थीयो को खेल के साथ-साथ पढ़ाई पर भी जोर देते हुए कहा कि खेल के क्षैत्र में भी खिलाड़ीयो का एक अच्छा भविष्य बनाया जा सकता है, जितना पढ़ाई का महत्व है, उतना ही वर्तमान समय मे खेल भी महत्वपूर्ण है, जिले के इन खिलाड़ीयो ने वाक्य में पिछले 4 सालो से जिले का नाम अंतराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोषन किया है। जिला करातेे एसोसिएषन के सचिव भंगुसिंह तोमर ने स्वागत भाषण देते हुए खिलाड़ीयो का परिचय कराते हुए बताया कि जिले के इन खिलाड़ीयों ने अभी तक कई अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतीभा का प्रदर्षन कर मेडल जीते है। साथ ही जिले के 8 खिलाड़ीयो ने कराते में ब्लेक बेल्ट हासिल कर जिले के इतिहास के पहले खिलाड़ीयो की सूची में अपना नाम दर्ज कर अपनी प्रतिभा से गौरव बढ़ाया है। कार्यक्रम को सेवा निवृत्त कोच सिकरवार नवोदय विद्यालय के बिटीआई परवेज खांन एवं कोच प्रदीप कनाड़े ने भी सम्बोधित किया।
इन प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
जिले की एवं जवाहर नवोदय विद्यालय की अंतराष्ट्रीय कराते, कुडो एवं ताईक्वांडो खिलाड़ी ष्वेता तोमर, तनिषा मोरी, आयुषी सविता, तुषार तोमर, पुष्पराज ओहरिया, कुडो खिलाड़ी महिमा चैंगड़, अनुष्का बोडाना, पृथ्वीराज चैहान, सुजल साधव, कराते खिलाड़ी, मुकेष प्रजापति, चेतन प्रजापति, नवोदय विद्यालय की गुंजा किराड़ को गोल्ड मेडल देकर एवं मुख्य कोच प्रदीप कनाड़े तथा दिनेष खराड़ी को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बालिका छात्रावास अजन्दा की अधिक्षिका गुलाबी तोमर, नवोदय विद्यालय की वार्डन सोलंकी मेम, कोच दिनेष खराड़ी, नवोदय विद्यालय के पीटीआई परवेज खांन एवं खिलाड़ीयों के पालक तथा खिलाड़ी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिनेष खराड़ी ने किया व आभार गुलाबी तोमर ने माना।
राष्टीय खेल दिवस पर दौड एवं विकासखण्ड मुख्यमंत्री कप का आयोजन
खेल एवं युवा कल्याण विभाग अलीराजपुर के तत्वाधान में हाॅकी के जादुगर मेजर ध्यानचंदजी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मिनि मैराथन दाड का आयोजन किया गया साथ ही जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप का आयोंजन दिनांक 29.08.2018 को खेल परिसर अलीराजपुर में किया गया। जिले के समस्त षासकीय विद्यालय एवं महाविद्यालय के 200 छात्र/छात्राओं में दौड में सम्मिलित हुए।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मान0 विधायक श्री नागरसिंहजी चैहान द्वारा दौड का षुभारंभ किया गया। दौड में अपर कलेक्टर श्री सुरेन्द्र वर्माजी, सहायक आयुक्त श्री अमरसिंहजी उके एवं जिला षिक्षा अधिकारी श्री नरेन्द्रसिंह भिण्डे आदि ने दौड में बच्चों के साथ भाग लिया। दौड में प्रथम द्वितीय, तृृतीय स्थान प्राप्त खिलाडियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल व टी-षर्ट प्रदान की गई।
युवा अभियान के अन्तर्गत जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता में कबडडी,एथेलेटिक्स, व्हालीवाल, कुुष्ती, कराते एवं फुटबाल का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री कप में 16 वर्ष की कम आयु के आयु समूह के बालक/बालिका द्वारा भाग लिया ़कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सीमा अलावा रही। प्रतियोगिता में 250 खिलाडियों द्वारा भाग लिया। जिसमें फुटबाल में नेपोलियन फुटबाल क्लब अलीराजपुर, व्हालीवाल में प्रथम खेल परिसर प्रथम कबडडी बालक में प्रथम नवोदय जवाहर अलीराजपुर द्वितीय खेल परिसर एवं सरस्वती षिषु मंदिर ने तृृतीय स्थान पर प्राप्त किया। वही बालिका वर्ग में नवोदय जवाहर विद्यालय प्रथम, बहारपुरा ने द्वितीय स्थान एवं कन्या परिसर ने तृृतीय स्थान प्राप्त किया।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सुश्री सन्तरा निनामा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया। आयोजन में श्री भुपेन्द्र बघेल, श्री एसएस डावर, श्री पिकेष वर्मा, श्रीमति संगीता भावसार श्री केसी भटट, श्री भुगंसिंह तोमर,श्री प्रदीप कनाडेे, श्री दिनेष खराडी श्री सिकरवार जी एवं विभागीय कोच श्री अजय रिछारिया श्रीमति नीलोफर बिलवाल सहायक ग्रेड-3 आदि के सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता एवं प्रथम स्थान प्राप्त खिलाडी दिनांक 07.09.2018 जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होगे। कार्यक्रम का संचालन श्री भूपेन्द्र बघेल द्वारा किया गया।