हर हर बम बम के जयकारों से गूंजा नगर, सेवा भारती की भव्य कावडय़ात्रा में ८०० से अधिक कावडिय़े शामिल

आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर। ब्यूरो
हर-हर बम-बम, भारत माता की जय, वन्दे मातरम, भोले शम्भू-भोले नाथ आदि सहित अनेक जयकारों से नगर की सड़के उस वक्त गुंज उठी जब सेवा भारती धर्म जागरण विभाग के नेतृत्व में यात्रा में शामिल कावडियों ने गुरूवार शाम को आलीराजपुर नगर में प्रवेश किया। कावड़ यात्रा के श्रद्धालु मॉं नर्मदा के पावन जल को लेकर कतारद्ध होकर सरस्वती शिशु मंदिर से अपने ग्रामों के शिव मंदिरों पर जल चढ़ाने के लिए रवाना हुए। यात्रा में करीब ८०0 श्रद्धालु कतारबद्ध होकर अनुशासनात्मक तरीके से पैदल मार्च करते हुए चल रहे थे।


जयकारों से गूंजायमान हुआ नगर
शिशु मंदिर से यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकली तो सारा नगर उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़ा, यात्रा जिन-जिन मार्गो से गुजरी वहां का वातावरण हर-हर बम-बम, भारत माता की जय, वन्दे मारत, भोले शम्भू-भोले नाथ के जयकारों से गूंजायमान हो उठा। नगर के बस स्टैंड, नीमचौक, पोस्ट ऑफिस चौराहा, आचार्य मंदिर, झंडा चौक, रामदेव मंदिर, दाहोद नाका सहित अन्य स्थानो से यात्रा निकली। यात्रा के बस स्टैंड पर पहुंचने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष निलेश जैन, पार्षद रितेश डावर,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अंकित शाह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गिरीराज मोदी,पेन्शनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह सिसोदिया, भाजपा मीडिया प्रभारी हितेन्द्र शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। सभी कावडिये आलीराजपुर से गुरूवार को अपने-अपने ग्रामों के लिए पवित्र जल लेकर रवाना हो गए तथा अपने ग्रामों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा। 


Share on WhatsApp