बार बार चुनाव हारने वाली सीट पर दो माह पहले दे देंगे कांग्रेस प्रत्याशी को संकेत, आलीराजपुर में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया

आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर। ब्यूरो
प्रदेश कांग्रेस के चुनाव प्रभारी श्री दीपक बाबरिया बुधवार 22 अगस्त को आलीराजपुर जिले के दौरे पर थे। श्री बाबरिया ने जिला मुख्यालय आलीराजपुर और जोबट दोनों स्थानों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और टिकट के दावेदारों से चर्चा की और उन्हें कई प्रकार की नसीहतें अपने लंबे भाषण में दे गए। उन्हौंने स्पष्ट कह दिया कि टिकट तो सिर्फ एक को ही मिलेगा और उसे ही सभी को मिलजुलकर जीताना होगा। हमें वोटों का बंटवारा रोकना होगा और सभी को एकजुट रहना होगा तभी मिशन 2018 काम्याब होगा। श्री बाबरिया अपने भाषण में ईशारों ही ईशारों में कांग्रेस प्रत्याशी कैसा होगा उसके संकेत भी स्पष्ट तौर पर दे गए हैं। श्री बाबरिया ने कांग्रेस के सभी दावेदारों से भी चर्चा की और उनकी योग्यता, पद, शिक्षा, संगठन व पद के अनुभव सार्वजनिक तौर पर कार्यकर्ताओं व मीडिया के सामने ही पूछ लिए। उनके ऐसे सवालों पर सभी दावेदार असहज दिखे। 
 बहरहाल अब यदि श्री बाबरिया की नसीहतें आलीराजपुर में कांग्रेस के टिकट के दावेदारों को समझ में आएगी तो कांग्रेस यहां भाजपा को चुनौती देने की स्थिती में होगी अन्यथा कांग्रेस की आपसी फूट फिर एक बार भाजपा को वाक ओवर दे देगी।

टिकट ऐसे प्रत्याशी को मिलेगाः 
श्री बाबरिया ने कहा कि आज में टिकट के बारे में बात तो नहीं करुंगा किंतु कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुलजी ने प्रत्याशी के चयन में एक ऐसी प्रथा लागू की है जिसमें सर्वे पर आधारित वह प्रत्याशी जो लोगों के बीच में है, जो संगठन को भी स्वीकार्य है। जिसने लोगों के बीच में छवि बनाई हुई हैं। जो लोगों के बीच में लगातार काम कर रहा है।  इसी प्रकार के लोगों को आगे करना है। जो आपकी भावना के स्वरुप को आगे लाए। जो किसी बड़े लीडर के माध्यम से आकर टिकट थोपेंगे इस प्रकार के व्यक्ति को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। मैं आपका प्रभारी होने के नाते आपको आश्वस्त कर रहा हूं। आप लोगों जो तय करेंगे उसमें से टिकट दी जाएगी ये आपका अधिकार है।

वोटों का बंटवारा नहीं होने देना है
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि वर्तमान समय की मांग है कि हमें भाजपा को परास्त करना हैं। मिशन 2018 को हमें काम्याब बनाना है। कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में आपके हक और अधिकार की सभी बातों का ध्यान रखने वाली है। कई कदम आपकी प्रगति के लिए उठाना है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुलजी स्वयं आपके बीच में आएंगे किंतु आप लोगों को एक खास बात का ध्यान रखना है कि हमें वोटों का बंटवारा नहीं करना है। जो लोग कांग्रेस का हिस्सा है। कांग्रेस से टिकट  मांगते है किंतु टिकट तो एक को मिलेगी ऐसे लोग सपा, बसपा से टिकट लेकर उसका सिंबोल लेकर आ जाते है और भाजपा नेताजन पिछले दरवाजे से ऐसे लोगों को पैसों का लालच देकर कहेंगे कि तू ही जीत पाएगा मगर उसके पीछे स्वार्थ यह है कि हजार, दो हजार,पांच हजार वोट कांग्रेस के काटकर कांग्रेस का नुकसान करेंगे यह काम हमें नहीं करना हैं।
आजाद भवन में संपंन हुए सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सरदारसिंह पटेल, कार्यवाहक अध्यक्ष महेश पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम माहेश्वरी ने भी संबोधित किया। संचालन ओम सेठ राठौर ने किया।

नईदुनियालाईव ने पत्रकारों  से चर्चा के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री बाबरिया से सवाल किया कि कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी प्रत्याशी कब तक फाईनल करेगी इसकी कोई डेट लाईन आपने तय की है क्या?
इस पर श्री बाबरिया ने स्पष्ट तौर पर कहा कि वास्तव में हमने पहले कहा है कि जहां कांग्रेस पार्टी लगातार तीन चार बार से हार रही है। इसी प्रकार की जो हमारे लिए जो कठिन सीट मानी जाती है।उस पर हमें उम्मीद है कि अगले महीने में हम कुछ न कुछ संकेत हमारे प्रत्याशी को दे देंगे। और प्रत्याशी की घोषणा जो है उसकी स्ट्रेजडी इस बार सीट टू सीट होगी। कोई जगह ऐसी भी है कि हम अंतिम दिन प्रत्याशी की घोषणा करे और कोई जगह ऐसी भी हो जहां हम दो माह पहले घोषणा कर दे।
इसके अलावा पत्रकारों से चर्चा में उन्हौंने कहा कि आदिवासियों, एसएसी एसटी के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए कांग्रेस प्रतिबद्ध है। मप्र में भी एससी, पिछड़े वर्ग, युवाओं व कांट्रेक्ट पद्धति के जितने भी इश्यू है वह सब हम मप्र में भी लागू करेंगे। हम प्रदेश में जो भी प्रगतिशील सोच वाले संगठन है। भाजपा की भेदभाव व शोषण वाली नीति है, उसके सामने जो लड़ रहे है। कांग्रेस के साथ आएंगे क्यों कि कांग्रेस की नीति तो देश की आजादी से लेकर अब तक साफ है। 


झलकियांः
- जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने श्री बाबरिया को कहा कि नगरपालिका चुनाव में कई ग्रामीण कांग्रेसी नेता बिक गए थे सिर्फ मैं और सरदार पटेल ही थे जो भाजपा से लड़े और जीत हासिल की। भाजपा ने करीब डेढ़ करोड़ रुपए हमको हराने के लिए खर्च कर दिए। पटेल ने जोशीला भाषण देकर हालांकि यह बात अवश्य कही कि पार्टी जिसे भी टिकट देगी हम सब मिलकर उसे जिताएंगे। इस पर खूब तालियां भी बजी।
- टिकट के एक प्रमुख दावेदार मुकेश पटेल अपने साथ सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं को लेकर आए जो कि जनचर्चा में रहा।
- टिकट के अन्य दावेदार जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष शंकर बामनिया, कालूसिंह गुनेरी, राजेंद्र पटेल, शमशेरसिंह पटेल आदि भी अपने साथ समर्थक कार्यकर्ताओं को लेकर आए थे।

Share on WhatsApp