बस आॅपरेटर श्री कन्हैयालाल लढ्ढा का निधन, माहेश्वरी समाज में शोक

आशुतोष पंचोली 
आलीराजपुर।ब्यूरो 
माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ और धार जिले में स्थित सुसारी के वरिष्ठ बस आॅपरेटर श्री कन्हैयालाल लढ्ढा का 79 साल की आयु में बुधवार 22 अगस्त को इंदौर में हृदय रोग उपचार के दौरान निधन हो गया। आप प्रतिष्ठित शैलेंद्र बस सर्विस सुसारी के संस्थापकों में से एक थे। श्री लढ्ढा का दो दिन पूर्व स्वास्थ्य खराब हुआ था। परिजन उपचार के लिए उन्हें इंदौर वेेदांता अस्पताल में ले गए। जहां बुधवार को उनका इंज्योप्लास्ट किया जा रहा था कि इसी दौरान दोपहर में डेढ़ बजे करीब उनका अचानक निधन हो गया। श्री लढ्ढा की अंत्येष्टि गुरुवार 23 अगस्त को नर्मदा किनारे कोटेश्वर तीर्थ पर की जाएगी। स्वर्गीय श्री कन्हैयालाल लढ्ढा माहेश्वरी समाज सुसारी के वरिष्ठ सागरमलजी लढ्ढा के छोटे भाई, बस आॅपरेटर यूनियन कुक्षी के अध्यक्ष नारायण लढ्ढा के पिताजीधनराज लढ्ढा और सुसारी के नईदुनिया प्रतिनिधि शैलेंद्र लढ्ढा के काकाजी थे। स्वर्गीय श्री लढ्ढा पूरे क्षेत्र में काकाजी के नाम से ही प्रसिद्ध थे। वे बहुत मृदुभाषी, मिलनसार, सहज और धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे।
स्वर्गीय श्री कन्हैयालाल लढ्ढा
श्री लढ्ढा के निधन से माहेश्वरी समाज आलीराजपुर में भी शोक व्याप्त हो गया। स्वर्गीय लढ्ढा आलीराजपुर भाजपा नगर मंडल के पूर्व अध्यक्ष व पार्षद संतोष थेपड़िया और मालवा ट्रांसपोर्ट के कृष्णकांत थेपड़िया के फूफाजी थे। श्री लढ्ढा के निधन पर जिला बस आनर्स एसोसिएशन आलीराजपुर के संरक्षक भगवतीप्रसाद जायसवाल पिंटू सेठ, अध्यक्ष पर्वतसिंह राठौर, उपाध्यक्ष राजेश राठौड़, सचिव आशुतोष पंचोली, कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा छाबड़ा, सदस्य कृष्णकांत पंचोली,रितेश डावर, कृष्णा राठौड़, अविनाश जोशी, लाला जोशी सहित अन्य सभी बस मालिकों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की हैं।
स्वर्गीय श्री कन्हैयालाल लढ्ढा
Share on WhatsApp