आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर। ब्यूरो
जिले में पदस्थ अनेक सरकारी अफसर इतने गैर जिम्मेदार और लापरवाह हो रहे है कि वरिष्ठ कार्यालयों के द्वारा समय समय पर दिए जाने वाले निर्देशों की भी अवहेलना करते हुए अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिले में ऐसे कई अफसर है जो कि वरिष्ठ कार्यालयों के आदेशों को अपनी हठधर्मिता और मनमानी के चलते घोलकर पिए जा रहे है। ऐसे अफसरों से जिला प्रशासन भी आजीज हो चुका है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को उस वक्त सामने आया जब कि समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने विभागवार समीक्षा की।
वरिष्ठ कार्यालय के आदेश की अवहेलना
कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में सहायक आयुक्त श्री अमरसिंह उईके जनजातीय कार्य विभाग पर कार्य में उदासीनता बरतने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। नईदुनियालाईव ने मामले की पड़ताल की तो पता चला कि सहायक आयुक्त श्री उईके को विश्व आदिवासी दिवस पर खेल परिसर में आयोजित किए गए मुख्य कार्यक्रम में वाटर प्रुफ टेंट लगाने के निर्देश वरिष्ठ कार्यालय के द्वारा दिए गए थे। श्री उईके ने इस आदेश को अनदेखा कर दिया और वाटर फ्रूफ टेंट नहीं लगाया। इसके अलावा श्री उईके द्वारा जिला प्रशासन और शासन द्वारा दिए जा रहे अन्य कई प्रकार के निर्देशों का पालन भी नहीं किया जा रहा है।
कमीशन के चक्कर में राशि रोकी
![]() |
समय सीमा बैठक में आवश्यक निर्देश देते हुए कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा । |
सहायक आयुक्त श्री उईके ने बस्ती विकास की राशि अब तक संबंधित निर्माण एजेंसी को जारी नहीं की जिससे संबंधित निर्माण एजेंसी का कार्य प्रभावित हो रहा है। सूत्रों का कहना है कि बस्ती विकास की राशि जारी करने में भारी कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार की नियत के चलते ऐसा कृत्य किया जा रहा है। एक तरफ जिले के कलेक्टर श्री गणेशशंकर मिश्रा जिले के लापरवाह, अकर्मण्य और सुस्त अफसरों को शासन की योजनाओं का सही ढंग से और समय पर क्रियान्वयन करने के लिए कमर कसे हुए है किंतु उनके ही मातहत अफसर अपनी मनमानी पर उतारु है। ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले के अफसर इस जिले को किस दिशा में ले जाना चाहते है।
नहीं की अतिथि शिक्षकों की भर्ती
इसी प्रकार सहायक आयुक्त श्री उईके ने नए शिक्षण सत्र के आरंभ होने के दूसरे माह बीतने तक जिले में समस्त शालाओं में अतिथि शिक्षकों की भर्ती अभी तक नहीं की जिस पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने श्री उईके पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रत्येक बिन्दु पर पृथक-पृथक कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश अंततः दे दिए। एक गलती हो तो समझ में भी आता है किंतु जिले के अफसर अपने ही विभाग के दायित्व और कर्तव्यों के प्रति इतने उदासीन बने बैठे है कि उन्हें कलेक्टर मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी करना पड़ रहे है।
निष्क्रिय कृषक मि़त्रों को हटाने के निर्देश
समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने विभागीय प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने खरीफ फसल पंजीयन की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कृषक मित्रों को इस कार्य में लगाने तथा निष्क्रिय कृषक मित्रों को तत्काल हटाने की कार्रवाई के निर्देश दिए। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को निर्देश दिए कि किसी प्रत्येक बालिका छात्रावास में सुरक्षा संबंधित व्यापक प्रबंध हो। किसी भी छात्रावास में पुरूष अधीक्षक नहीं हो। कलेक्टर श्री मिश्रा ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों एवं जिला अधिकारियों को छात्रावासों के निरीक्षण निर्धारित समय सीमा में नियमित रूप से करने के निर्देश दिए तथा बालिकाओं से छात्रावास संबंधित व्यवस्थाओं, प्रबंधों का फीडबैक अनिवार्य रूप से लेने के निर्देश दिए। बैठक में रेल्वे हेतु भूमि अधिग्रहण की प्रगति की समीक्षा करते हुए रेल्वे कार्य की प्रगति की समीक्षा की। गिरदावरी की समीक्षा करते हुए गिरदावरी में लापरवाही बरतने वाले पटवारियों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। संबल योजना हितग्राहियों के सत्यापन की कार्रवाई की समीक्षा की।
बैठक में ये अफसर रहे उपस्थित
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री एमएल त्यागी, अपर कलेक्टर श्री सुरेशचन्द्र वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री शैलेन्द्रसिंह सोलंकी, एसडीएम आलीराजपुर श्री अशफाक अली सैयद, एसडीएम चन्द्रशेखर आजाद नगर श्री राजेश मेहता सहित अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित थे।