भगवान हनुमान को चढ़ाया 108 बार चोला, किया आकर्षक श्रंगार


आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर। ब्यूरो
 सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर राजवाड़ा में प्रतिवर्षानुसार भगवान हनुमान को 108 सामुहिक चोला श्रंगार का आयोजन मंगलवार को किया गया। यह आयोजन बजरंग भक्त मंडल राजवाड़ा की और से किया गया था। जिसमें आलीराजपुर सहित आसपास इलाके से बड़ी संख्या में हनुमान भक्तों ने चोला श्रंगार कार्यक्रम में पहुंचकर लाभ लिया। कार्यक्रम के चलते मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ नजर आर्ई।
हुआ हनुमान चालीसा का पाठ
भगवान हनुमान का चोला श्रंगार सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुआ। श्रंगार के दौरान भक्तों ने हनुमान जी की प्रतिमा पर तेल सिंदूर का लेप किया। बारी-बारी से भक्तो ने प्रत्येक श्रंगार पर  लडडू,  केला,  नारियल व  तेल का दीपक लगाकर इस पूण्य कार्य का लाभ उठाया। वहीं सिद्धेश्वर हनुमान भक्त मंडल के सदस्य हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे। कार्यक्रम के चलते हनुमान भक्तों में काफी उत्साह था। चोला श्रंगार होने के बाद भगवान का श्रंगार किया गया। इस दौरान शिखर पर ध्वजरोहण भी किया गया। मंदिर में 21 किलो चुरमे से शिवलिंग बनाया गया। जो आरती होने के बाद प्रसादी के रूप में वितरित किया गया।
हनुमान जी की प्रतिमा पर तेल सिंदूर से लेप करता भक्त।
आरती व महाप्रसादी का हुआ वितरण
108 चोला श्रंगार का का दौर शाम 6 बजे तक चलता रहा। इसके पश्चात भगवान हनुमान की आरती उतारी गई व प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर से बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरूष शामिल हुए। आरती के पश्चात सिद्धेश्वर हनुमान भक्त मंडल द्वारा सुंदरकांड का आयोजन भी किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बजरंग भक्त उपस्थित थे।





Share on WhatsApp