आलीराजपुर जिले की भाजपा की राजनीति में नया धूमकेतु उभरा युवा आदिवासी नेता मुकामसिंह डावर भाजपा में हुए शामिल

आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर। ब्यूरो
जिले में भाजपा की राजनीति में यकायक एक नया समीकरण जोबट विधानसभा क्षेत्र में बना है। साल 2013 के जोबट विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़कर करीब 20 हजार मत प्राप्त करने वाले युवा आदिवासी नेता मुकामसिंह डावर 5 साल बाद भाजपा में शामिल हो गए है। गत सोमवार 19 अगस्त को जोबट में शाम के समय हुए एक सादे समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने मुकामसिंह डावर को भारतीय जनता पार्टी का अधिकृत सदस्य बनाने की घोषणा करते हुए उन्हें हाथों हाथ सदस्यता शुल्क की रसीद भी दी।  इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और जिले की भाजपा की राजनीति में हाशिए पर चले गए वरिष्ठ नेता औच्छबलाल सोमानी भी उपस्थित थे। मुकाम डावर के सैकड़ों समर्थक भी इस दौरान मौके पर थे। सूत्रों ने बताया कि आगामी 27 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा में मुकामसिंह डावर अपने हजारों समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री चौहान का स्वागत करेंगे।
विधानसभा चुनाव 2018 के ठीक चार माह पहले जिले की भाजपा की राजनीति में यकायक धूमकेतु बनकर उभरे मुकाम डावर को भाजपा में लिए जाने के पीछे हिंदूवादी संगठनों का हाथ है। मुकाम डावर जिले में सालों से एक हिंदूवादी संगठन के चहेते रहे है। इस संगठन की एक लाबी इनके साथ पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी इनके चुनाव प्रचार में सक्रिय थी। जिले में भाजपा संगठन व भाजपा की राजनीति से नेपथ्य में चले जाने वाला एक पूरा समूह मुकाम डावर के साथ व उनके पीछे खड़ा हैं। मुकामडावर के भाजपा में शामिल होने से जोबट विधानसभा की राजनीति में कोई बड़ा बदलाव होने वाला है इसके संकेत मिलना आरंभ हो गए है किंतु चुनाव में अभी समय है इसलिए इस बारे में किसी प्रकार की भविष्यवाणी करना जल्दबाजी होगी। अब मुकाम डावर भाजपा में शामिल हो गए है तों पूरे जिले के पुराने समय से भाजपा में रहे अनेक कार्यकर्ता व नेतागण भी आनंदित है। जिले में भाजपा की राजनीति नई दिशा में करवट लेगी ऐसी उम्मीद जरुर जागी हैं। अब यह देखना गौरतलब होगा कि मुकाम डावर भाजपा की राजनीति को किसी ढंग से प्रभावित करते हुए यहां पर एक नया मुकाम हासिल कर पाएंगे . . . . . . . ????

नईदुनिया लाईव के पास एक्सक्लूसीव वीडियों है जिसमें स्वयं भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल  युवा आदिवासी नेता मुकामसिंह डावर के भाजपा में शामिल होने की घोषणा कर रहे है। उस वीडियों में भाजपा जिलाध्यक्ष अग्रवाल ने जो कहा वो नईदुनियालाईव ज्यों का त्यों अपने सभी सम्मानित पाठकों के लिए लिपिबद्ध कर रहा है।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने ये कहाः
मुकामसिंहजी डावर द्वारा आज विधिवत अपने कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है और हमारे द्वारा आज इनकों भारतीय जनता पार्टी के परिवार में शामिल किया गया है। साथ ही सक्रिय सदस्य की रसीद भी इनको दी गई हैं, और इनसे अपेक्षा और उम्मीद है कि आगामी चुनाव में मुकामसिंहजी भारतीय जनता पार्टी का पूरा सहयोग और समर्थन करेंगे।

हालांकि इस दौरान मौके पर उपस्थित कुछ मीडिया बंधुओं ने जब मुकामसिंह डावर से कुछ पूछना चाहा तो वहां समीप में खड़े औच्छब सेठ ने कह दिया कि इनसे अभी कुछ नहीं पूछे।

हमारी अगली किश्त में पढ़िएगा कि आलीराजपुर जिले की भाजपा राजनीति में मुकाम डावर के प्रवेश से जिले में भाजपा व कांग्रेस दोनों की राजनीतिक रणनीति पर क्या असर होगा? 
शेष प्रहर्ष...........
Share on WhatsApp