आलीराजपुर की सरकारी खबरें

आशुतोष पंचोली 
आलीराजपुर। ब्यूरो
मुख्यमंत्री  कौशल उन्नयन प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित
कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सह. वि. समिति अलीराजपुर श्री एस. मंडलोई ने बताया जिले के अनु. जाति के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों से कोरियर लाॅजिस्टीक में प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण हेतु निम्न अर्हताएं पूरी करना होगी। इसमें आवेदन को कक्षा 10वीं उत्तीर्ण, जिले का मूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज आवश्यक रूप से संलग्न करना होगा। प्रशिक्षण आईटीआरसी टेक्नाॅलाजी प्रायवेट लि. की प्रशिक्षण संस्था द्वारा जाएगा। प्रशिक्षण अलीराजपुर में आयोजित होगा। प्रशिक्षण हेतु इच्छुक युवक-युवतियां जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय अलीराजपुर में कार्यालयीन समय में 25 अगस्त 2018 तक आवेदन जमा कर सकते है। 
20 वीं पशु संगणना हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न
जनपद सभा कक्ष अलीराजपुर में पशु पालन विभाग की आगामी 20 अगस्त से प्रारम्भ होने वाली 20 वीं पशु संगणना का प्रशिक्षण 16 अगस्त को उपसंचालक पशु पालन डॉ. एम.एल. परमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । प्रशिक्षण पशु संगणना जिला नोडल अधिकारी डॉ. शिव प्रताप चैहान द्वारा दिया गया और बताया गया की इस बार होने वाली पशु संगणना में 32 प्रगणक एवं 08 सुपर्वाइजर पशु गणना के कार्य को 19 नवम्बर तक की अवधि तक पुर्ण करेंगे, गौरतलब है कि इस बार पशुओं की गणना पेपरलेस होकर एंड्रॉइड एप के माध्यम से सम्पन्न होगी, इस हेतु सुपर्वाइजर एवं प्रगणकों को टेबलेट उपलब्ध कराये गये हैं । इस संगणना के  अंतर्गत नस्लवार, पशु धन, कुक्कुट तथा पशु पालन क्षेत्र के उपयोग में आने वाले यंत्रों की एवं मत्स्यपालन की जानकारी एकत्रित की जानी है । पशु  विकास कार्यक्रम या कल्याण योजनाओं का सामाजिक स्तर पर क्या प्रभाव पडा, का अध्ययन पशु संगणना का उद्देश्य रहा है। भावी योजानाओं को प्रभावी ढंग से क्रियांवित करने एवं देश के पशु पालकों को इसका लाभ कैसे मिले, का ध्यान रखकर आंकडे संकलित किये जाते हैं । इसलिये पशु संगणना का महत्व अब और भी बढ गया है ।

65 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जोबट श्री अखिल राठौर ने ग्राम थापली निवासी श्रीमती सोनाबाई पति स्व. माधोसिंह का कच्चा मकान क्षतिग्रस्त होने पर पीडित परिवार को 65 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की। 
दो मामलों में 4-4 लाख रुपए आर्थिक सहायता स्वीकृत 


कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने ग्राम अठ्ठा निवासी प्रकाश पिता दामजिया 32 वर्ष की कृषि कार्य करते हुए करंट लगने से मृत्यु होने पर पीडित परिवार को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। उक्त पीडित परिवार को तत्काल सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार एक दूसरे मामले में कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने ग्राम दुदलवाट निवासी प्रकाश पिता मोहनसिंह 12 वर्ष खेत में करंट लगने से मृत्यु होने पर पीडित परिवार के वैध वारिस को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। उक्त सहायता राशि पीडित परिवार को तत्काल वितरण के आदेश दिए है। 
Share on WhatsApp