आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर। ब्यूरो
देश के पूर्व पीएम व देश के महान जननायक नेता अटलबिहारी वाजपेयी के निधन पर शुक्रवार 17 अगस्त को बस स्टेंड पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उन्हें भावभीनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई। इसके पूर्व दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक बस स्टेंड प्रांगण में अटलजी के चित्र के सम्मुख रामधुन संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं व आम नागरिकों ने भाग लिया।
नईदिल्ली में राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर जैसे ही अटलजी की चिता को उनकी दत्तक पुत्री नमिता ने मुखाग्नि दी। उसके तुरंत बाद रामधुन संकीर्तन बंद हो गया। सभी ने गायत्री मंत्र का जाप करते हुए उनके अटलजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। दो मिनट का मौन रखकर सभी ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
आयोजन में इन्हौंने दी श्रद्धांजलि
आयोजन में विधायक नागरसिंह चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता किशोर शाह, नपा उपाध्यक्ष संतोष परवाल मकू सेठ, भाजपा जिला संगठन मंत्री कमल इंगले, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष निलेश जैन पप्पू, भाजपा मीडिया प्रभारी हितेंद्र शर्मा, नपा पार्षद रितेश डावर, पार्षद कांतिलाल राठौड़, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गिरिराज मोदी, पूर्व नपा उपाध्यक्ष पवनपुत्र व्यायामशाला के अध्यक्ष विक्रम सेन, व्यायाम शाला के सचिव आशुतोष पंचोली, वरिष्ठ नेता कांतिभाई शाहअभिभाषक राजेश राठौर, सुधीर मोदी,राठौड़ समाज अध्यक्ष किशनलाल राठौड़, गायत्री परिवार के व्यवस्थापक संतोष वर्मा, पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह सिसौदिया, भाजयुमो के रिंकेश तंवर, संविदा सह अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश आर वाघेला, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों आदि ने अटलजी को श्रद्धांजलि दी।
बरझर में भी दी गई अटलजी को श्रद्धांजलि
जिले के बरझर ग्राम में भी पूर्व पीएम अटलजी को श्रद्धांजलि दी गई। बरझर के सामाजिक कार्यकर्ता फिरोज खान ने बताया कि ग्राम के पुलिस चैकी पत्रकार भवन प्रांगण में गोवर्धन राठौड़ के नेत्रत्व में जुम्में की नमाज के बाद अटलजी को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कांतिलाल सिसौदिया, ब्रजेश साहू, सोहनलाल साहू, उमेश राठौड़, फकीरा प्रजापत, सोहनलाल नायक, दिलीप नीमचिया, मोहम्मद खान, शहजाद खान, आजाद खान, मेहबूब खान, नासिर खान, इनायत खान, ईस्माईल खान, इकरार खान, टीनू खान, टंटू खान, एजाज खान, शोएब अली, रमणीय भाई, रामसिंह कोचरा आदि ने श्रद्धांजलि दी।