जिले में 12 घंटे तक झमाझम बारिश
कठ्ठीवाड़ा में 10, भाबरा में 8 तो आलीराजपुर में 7 इंच पानी बरसा
आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर। ब्यूरो
जिले में बीते 24 घंटे में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई। गुरुवार 16 अगस्त की रात 9 बजे से शुक्रवार 17 अगस्त की सुबह 8 बजे तक पूरे जिले में जमकर पानी बरसा। जिले में शुक्रवार की सुबह तक करीब 7 इंच औसत बारिश दर्ज की गई। जिले में स्थित मप्र के चेरापूंजी कहे जाने वाले कठ्ठीवाड़ा में 255 मिमी याने 10.2 इंच रिकार्ड तोड़ पानी बरसा। इसी प्रकार भाबरा(आजादनगर) में 206 मिमी याने 8.24 इंच बारिश हुई। जिला मुख्यालय आलीराजपुर पर इस बारिश सीजन की सर्वाधिक 170.8 मिमी करीब 7 इंच बारिश दर्ज की गई। जिले के जोबट विकासखंड में 140.5 मिमी याने 5.62 इंच, उदयगढ़ में 140.5 मिमी याने 5.16 इंच और सोंडवा विकासखंड में सबसे कम 91 मिमी करीबन 4 इंच बारिश दर्ज की गई।
अटलजी के निधन पर आसमान भी रोया
नागरिकों का कहना था कि देश के पूर्व पीएम व महान नेता अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन पर देशवासियों के साथ ही प्रकृति ने भी अपना दुख जाहिर किया और रात भर आसमान रोता रहा और बारिश होती रही।
जिले में अब तक 24 इंच औसत बारिश
जिले में इस मानसून सत्र के दौरान 1 जून से लेकर 17 अगस्त की सुबह 8 बजे जिले के सभी छह विकासखंडों म दर्ज बारिश के आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 24 इंच औसत बारिश हो चुकी है। जबकि जिले की औसत बारिश 32 इंच है। इस प्रकार जिला औसत बारिश से अब सिर्फ 8 इंच ही पीछे है। जिले में अब तक आलीराजपुर में 604 मिमी, जोबट में 533.9 मिमी, उदयगढ़ में 552 मिमी, आजादनगर में 479 मिमी, कठ्ठीवाड़ा में 1143 और सोंडवा में 381 मिमी कुल बारिश दर्ज की गई। इस प्रकार जिले के सभी छह विकासखंडों की मिलाकर कुल 3592.9 मिमी और औसत 598.81 मिमी याने 24 इंच औसत बारिश हो चुकी है। इस बारिश से फसलों की पैदावार में बढ़ोतरी होगी ऐसा कृषि विभाग के अफसरों का कहना है।
नदी नाले हुए लबालब
जिले में बीते 24 घंटे में हुई झमाझम बारिश से जिले की प्रमुख नदियों में भरपूर मात्रा में पानी बहने लगा और नाले भी कल कल करते हुए बहने लगे है। जिले में इस मानसून सीजन में पहली बार इतनी जोरदार बारिश होने से सभी किसानों और आम नागरिकों के चेहरे खिल उठे हैं। किसानों को अपनी फसलों के लिए एक बड़े पानी का लंबे समय से इंतजार था जो कि अब जाकर समाप्त हुआ। आलीराजपुर के समीप बहने वाली सुक्कड़ नदी में सुबह तक बारिश का पानी बहते हुए दिखाई दिया। इसके अलावा जिले की हथिनी, ओरसंग, डोही, अनखड़ नदी में जल स्तर बढ़ गया। जिले के सबसे बड़े फाटा डेम में भी जल स्तर में बढ़ोतरी की सूचना है। सुक्कड़ नदी पर बने राक्सा पुल पर से रात से सुबह 8 बजे तक पानी उपर से बहता रहा। जिससे आवाजाही प्रभावित हुई।