ईमरान षाह कांग्रेस आईटी सेल के जिला महासचिव नियुक्त

आशुतोष पंचोली
 आलीराजपुर। ब्यूरो 
कांग्रेस आईटी एवं मीडिया सेल के प्रदेष समन्वयक धमेंद्र वाजपेयी के निर्देषानुसार एवं क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया की अनुषंसा और जिला कांगे्रस कमेटी अध्यक्ष सरदारसिंह पटेल, कार्यवाहक अध्यक्ष महेष पटेल की सहमती से कांग्रेस आईटी एवं मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष ईरषाद चंदेरी ने युवा कांग्रेसी नेता ईमरानषाह को आईटी एवं मीडिया सेल जिला महासचिव मनोनित किया है। श्रीषाह की नियुक्ति को लेकर युवा कार्यकर्ताओ मे हर्ष की लहर है। 
Share on WhatsApp