आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर। ब्यूरो
मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को एक बैठक का आयोजन सर प्रताप हायर सेकेण्डरी स्कल के सामने युवक कांग्रेस कार्यालय पर संपंन हुआ। कार्यक्रम में आलीराजपुर विधानसभा के 275 बूथ में सभी बूथ से कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित हुए। बैठक तीन चरणों में संपंन हुई। बैठक मे वरिष्ठ नेता ओम राठौर ने बीजेपी की जनविरोधी नीतियों के बारे में कार्यकर्ताओं को अवगत कराते हुए कहा कि हमे एक होकर जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जमीनी स्तर पर मेहनत करना है और सबको एक साथ लेकर चलना है। उन्होने ईवीएम मशीनों के बारे में जानकारी देते हुए बताया के किस प्रकार वोट डलवाया जाना चाहिए। मशीनों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर तत्काल अधिकारी से सम्र्पक कर शिकायत करने सम्बंधी दिशा निर्देश दिए। बैठक मे युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मुकेश पटेल ने कहा कि प्रदेष की जनविरोधी नीतियांे से आमजनता परेशान है। हर एक कार्यकर्ता को एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी हित का कार्य करे। अब हर बूथ पर मेरा बूथ मेरा गौरव का कार्यक्रम गा्रम स्तर पर चलाएंगे। उन्हांेेने कहा कि पार्टी टिकट किसी को भी मिले, पार्टी सर्वोपरि है। सांसद कांतीलाल भूरिया के निर्देश और सभी वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे। उन्हांेने कहा कि सांसद भूरीया एवं युवा नेता विक्रांत भूरिया का जो हमें निर्देश मिलेगा उसका पालन करेंगे। सोनु वर्मा ने बुथ मेनेजमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उत्तम भाई ने कहा की कांग्रेस सरकार के समय पंचायत को अधिकार दिए थे कि हमे अपने गाॅव में मंत्री, आंगनवाड़ी और चैकीदार, जिसको भी नियुक्त करना होता था, तो वह पंचायत करती थी। लेकिन भाजपा सरकार ने हमारे सारे अधिकार छिन लिए है। जुनैद कुरैशी ने कहा कि चुनाव एक किला है, एवं बुथ उसके स्तमभ है, अगर हमने बुथ नहीं सम्भाले तो किला ध्वस्त हो जाएंगा। कार्यक्रम को कमल बघेल ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर निहालसिंह पटेल, सुंदर बघेल, केशरा पटेल, उदयसिंह पुवासा, गवरसिंह सरपंच, दिलीप कनेश, राजु चैहान, राजू भाई खरपई, कैलाश पटेल, राजु बामनिया, कैलाश प्रजापति, सुरेश सारडा आदि सैंकड़ों ग्रामीण नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आईटी सेल के जिलाध्यक्ष इरशाद चंदेरी ने किया एवं आभार जहिर मुगल ने माना।
![]() |
बैठक को संबोधित करते हुए श्री पटेल। |
![]() |
बैठक को कांग्रेस नेता ओम सेठ राठौर ने भी संबोधित किया
|