देश के युवा बाबासाहेब के आदर्श पर चलकर कर रहे हैं आधुनिक भारत का निर्माण.... कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान

 संविधान दिवस के कार्यक्रम में  शामिल हुए कैबिनेट मंत्री चौहान.

 आलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो

प्रदेश  में संविधान दिवस के अवसर पर राज्य शासन एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान निर्माण और संविधान में प्रदत्य दायित्व के साथ अधिकारों पर चिंतन मनन हुआ है बाबा साहब अंबेडकर ने देश के लिए काम करने और आमजनों को अपना जीवन निर्वाह करने के लिए जहां अधिकार दिए हैं वहीं हम सब का देश के विकास के लिए दायित्व भी है और इसका ध्यान हम सबको रखना चाहिए मैं संविधान दिवस पर समस्त देशवासियों को बधाई देता हूं उक्त बात कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने  बुधवार को अंबेडकर विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विशिष्ठ अतिथि उद्बोधन के रूप में कहीं ।


 इस दौरान प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार अतिथिगण रविन्द्र कोनहारे ऊषा ठाकुर महाविद्यालय कुलगुरू  रामदास आतराम भी मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा की आज संविधान दिवस है इस अवसर पर में युवाओं को बधाई देता हूं जिन्होंने अपनी मेहनत के बल  पर उपलब्धियां हासिल की हैं । कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को नमन करते हुए उन्हें समाज का गौरव बताया और कहा कि हम सब और देश के युवा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बताएं रास्ते पर चलकर आधुनिक भारत का निर्माण कर रहे हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा देश की आजादी के नायक महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।


Share on WhatsApp