तेज रफ्तार से चल रहे दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों पर लगाम लगाने की मांग

 माहेश्वरी समाज ने एसपी कौ सौंपा ज्ञापन

आलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो

नगर में तेज रफ्तार से चल रहे दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों पर लगाम लगाने की मांग माहेश्वरी समाज ने की है। एसपी रघुवंशसिंह को बुधवार को समाजजनों ने ज्ञापन सौंपा। समाजजनों ने एसपी को बताया कि कुछ दिन पूर्व नीमचौक के पास आलीराजपुर माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं किराणा व्यापारी मुकेश सोमानी के साथ रात्रि में नीम चौक में तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिसमें मुकेश सोमानी गम्भीर रूप से घायल हुए, जिन्हें आलीराजपुर हॉस्पीटल से वड़ोदरा रेफर किया, जहां पर वह आईसीयू में भर्ती रहे थे। 



समाजजनों ने कहा कि नगर में आये दिन तेज रफ्तार वाहन से किसी न किसी व्यक्ति के साथ दुर्घटना घटित हो जाती है। मुख्य मार्ग से रात्रि में कई गाड़ीया व बाईक रेसींग करते हुए निकलती है, जिससे बच्चे, महिलाएॅ व नागरिकों में भय व डर का माहोल हमेशा निर्मित रहता है। मीडिया प्रभारी कृष्णकान्त बेड़िया ने बताया कि सभी समाजजनों ने पुलिस अधीक्षक महोदय से निवेदन किया कि जल्द से जल्द इन बाईकर्स पर लगाम लगाये, अन्यथा कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ज्ञापन का वाचन महेश (बन्टी) सोमानी ने किया, आभार माहेश्वरी युवा संगठन के जिलाध्यक्ष आदित्य कोठारी, जिला माहेश्वरी समाज उपाध्यक्ष आशिष सोमानी, अश्विन सोमानी ने व्यक्त किया।

क्या कहते है एसपीः

पुलिस अधीक्षक महोदय रघुवंश सिंह भदोरिया ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए हमारे द्वारा लगातार नाबालिग वाहन चालकों व तेज गति से वाहन चलाने वालों को समझाईश दी जा रही है।  गति सीमा में वाहन चलावे व जो कानून का पालन नही करने वाले व तेज गति से चलने वाले वाहनों के खिलाफ हमारे द्वारा चालानी कार्यवाही की जा रही है। 


Share on WhatsApp