इधर सीएम जनजातीय गौरव दिवस मना रहे उधर जनजाति समाज की बालिका ने तड़पकर जान दी

 शासकीय बालिका छात्रावास काबरीसेल में कक्षा दूसरी की छात्रा को नहीं मिला समय पर उपचार


जोबट विधायक सेना पटेल ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

हास्टल वार्डन निलंबित 

आशुतोष पंचोली

आलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ

जिले में शनिवार को एक दुखद घटनाक्रम में शासकीय बालिका छात्रावास काबरीसेल में रह कर अध्ययन करने वाली कक्षा दूसरी की छात्रा कृतिका पिता मुकेश 8 साल की बीमारी से मौत हो गई। परिजनों व जोबट विधायक मौके पर पहंुचे और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बालिका को समय पर उपचार नहीं मिल सका जिसके चलते उसकी मौत हो गई। दोपहर में मामले ने तूल पकड़ा और जोबट विधायक सेना पटेल काबरीसेल पहंुची और छात्रावास के जिम्मेदारों पर जमकर आक्रोश जाहिर किया और सहायक आयुक्त पर कार्रवाई एवं कठ्ठीवाड़ा बीईओ को हटाने की मांग करते हुए धरने पर बैठ गई। जानकारी मिलने पर एसडीएम तपिश पांडे तुरंत मौके पर पहंुचे और विधायक पटेल से चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उसके बाद विधायक पटेल का धरना समाप्त हुआ।देर शाम को हास्टल वार्डन सुकमा चौहान प्राथमिक शिक्षक को सहायक आयुक्त संजय परवाल ने निलंबित करने के आदेश जारी किए। निलंबन अवधि में बीईओ कार्यालय चंद्रशेखर आजादनगरपर नियत किया है।


मिली जानकारी के अनुसार शासकीय बालिका छात्रावास काबरीसेल में कक्षा दूसरी में कृतिका पिता मुकेश निवासी चचरिया उम्दा लक्ष्मणी छात्रावास में बीमार हो गई थी। उसकी बड़ी बहन भी वहीं पर रहकर अध्ययनरत है। कृतिका के परिजनों ने बताया कि उनकी बच्ची को समय पर ईलाज नहीं मिला जिसके चलते वह मर गई। मरी हुई बच्ची को छोड़कर सभी जिम्मेदार छात्रावास से रवाना हो गए। दूसरी ओर मृत बच्ची कृतिका के परिजनों को रो रो कर बुरा हाल हो गया। एसडीएम तपिश पांडे व सभी जिम्मेदार अफसर शनिवार को जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में व्यस्त थे। जिसके चलते वे भी विलंब से मौके पर पहंुचे। एसडीएम पांडे की समझाईश पर परिजन मृत बच्ची को पीएम कराने के लिए तैयार हुए और उसे कठ्ठीवाड़ा लेकर गए। विधायक सेना पटेल ने बताया कि उनके द्वारा आक्रोश जताने पर होस्टल वार्डन को निलंबित करने की कार्रवाई की गई। साथ ही बीईओ को हटाने के लिए सहायक आयुक्त को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए है। 

  


Share on WhatsApp