पुलिस ने दिखाई संवेदनशीलता

 बस स्टैंड से बिछड़े दो साल के मासूम  बच्चे को परिजनों से मिलाया

आशुतोष पंचोली 

आलीराजपुर न्यूज़। ब्यूरो चीफ 

जिला मुख्यालय पर मंगलवार की सुबह पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 2 साल के मासूम बच्चों को उसके परिजनों तक पहुंचाया। कोतवाली टीआई सोनू सिटोले ने बताया कि झाबुआ जिले के खवासा क्षेत्र के ग्राम बरवाड़ा का राहुल पिता भुरु भील अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ गुजरात मजदूरी करने के लिए रात को आलीराजपुर पहुंचा था बस नहीं मिलने पर वह बस स्टैंड पर सपरिवार सो गया। सुबह सुबह 4 बजे करीब निंद में दो साल का बच्चा नारायण उठ कर कहीं चला गया और परिवार से बिछड़ गया। सुबह 5 बजे पुलिस कर्मीयों को पंचमुखी हनुमान मंदिर की ओर से रोता हुआ एक बच्चा   दिखाई दिया।


 पुलिस कर्मियों ने उसे रोता देखकर उसका नाम पता पूछा किंतु बच्चा कुछ नहीं कह पाया। पुलिस जवानों की सूचना पर टीआई सोनू मैडम तुरंत मौके पर पहुंची और बच्चे से पूछताछ की किंतु मासूम बच्चा कुछ नहीं कह पाया और रोता रहा। टी आई मैडम ने प्यार भरी बातें की तब जाकर बच्चा चुप हुआ। फिर टीआई मैडम के निर्देश पर पुलिस जवानों ने बच्चो के परिजनों को ढूंढना आरंभ किया । करीब 1 घंटे की तलाश के बाद पुलिस जवानों ने बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में बच्चें के माता-पिता को ढूंढ निकाला और नारायण को उन्हें सौंप दिया। इस पर नारायण के माता-पिता ने पुलिस के प्रति कृतज्ञता और आभार जताया। कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई की नगर में सराहना की जा रही है।

Share on WhatsApp