पार्षद पुत्र के खिलाफ राजनीतिक द्वेष के चलते गंभीर धाराओं में जानबूझकर प्रकरण दर्ज करने का लगाया आरोप
आलीराजपुर न्यूज।
विधायक सेना महेश पटेल ने अपने विधायक साथियों के साथ मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार को एक पत्र सौंपा। पत्र में आलीराजपुर थाना क्षेत्र में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 333/2025 (धारा 109, भारतीय न्याय संहिता) में निष्पक्ष एवं विधिसम्मत जांच की माँग की गई है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि दिनांक 13जुलाई 2025 की रात्रि को उनका पार्षद पुत्र पुष्पराज रावत, जो किसी मित्र को घर छोड़ने निकला था, वाहन असंतुलन के चलते इंदिरा गांधी प्रतिमा की दीवार से टकरा गया। इस दुर्घटना में पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं। मौके पर उपस्थित अधिकारी द्वारा पुष्पराज को जाने के लिए कहा गया था, जिसे उसने पालन किया।
विधायक महोदया ने पत्र में आरोप लगाया है कि इस पूरी घटना को राजनीतिक द्वेष के चलते जानबूझकर गंभीर धाराओं में परिवर्तित कर, असत्य तथ्यों के आधार पर प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह एक मात्र दुर्घटना थी, जिसमें न तो कोई पूर्व विवाद था, न ही दुर्भावना। विधायक सेना महेश पटेल ने मांग की है कि न्यायहित में इस प्रकरण की निष्पक्ष व तथ्यानुकूल जांच करवाई जाए ताकि न्याय मिल सके और राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण खिलवाड़ न हो।
विधायक सेना पटेल के प्रयासों से जोबट विधानसभा में सामुदायिक, पंचायत व मांागलिक भवनों की मिली स्वीकृति
जोबट विधानसभा क्षेत्र की सेना महेश पटेल के अथक प्रयासों को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। क्षेत्र के सामाजिक व सांस्कृतिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, आठ ग्रामों में सामुदायिक, पंचायत एवं मांगलिक भवनों के निर्माण को शासन से स्वीकृति प्राप्त हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक सेना पटेल ने 19 सितम्बर 2024 एवं 3 जनवरी 2025 को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को कुल 12 ग्रामों के लिए भवन निर्माण के प्रस्ताव भेजे गए थे। इन प्रस्तावों पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा 18 मार्च 2025 को त्वरित निर्णय लेते हुए 8 ग्रामों में निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी गई है।
जिसमें हवेलीखेड़ा (कठ्ठीवाड़ा) सामुदायिक भवन (लागत रू 25 लाख), खेडाबड़ा पंचायत भवन (लागत रू 37.50 लाख), पलासदा मांगलिक भवन (लागत रू 25 लाख), उदयगढ़ मांगलिक भवन (लागत रू 25 लाख) , बाड़गांव मांगलिक भवन (लागत रू 25 लाख) , रिंगोल मांगलिक भवन (लागत रू 25 लाख), जामलीबड़ी पंचायत भवन (लागत रू 37.50 लाख) और ग्राम हरदासपुर में पंचायत भवन (लागत रू 37.50 लाख) की स्वीकृति शासन से मिली है। इस महत्त्वपूर्ण स्वीकृति पर विधायक सेना महेश पटेल ने मंत्री महोदय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्वीकृति जोबट क्षेत्र की जनता के लिए एक बड़ी सौगात है। इन भवनों के निर्माण से ग्रामीणों को विवाह, सामाजिक कार्यक्रमों एवं अन्य सामूहिक आयोजनों के लिए एक सुविधाजनक स्थल प्राप्त होगा। विधायक पटेल ने कहा कि मैं अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु लगातार प्रयासरत रहूंगी।