आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने पर किया प्रदर्शन
जितेंद्र वाणी (घोटु)
आलीराजपुर न्यूज़। नानपुर में रविवार को बंगाली चिकित्सक के इंजेक्शन लगाने के बाद मरीज की तुरंत मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने पर प्रदर्शन किया।मिली जानकारी अनुसार जेराम पिता गिलदार बघेल निवासी बेगड़ी पटेल फलिया उम्र 35 वर्ष की मौत हो गई। परिजन ने बताया जेराम को सीने में दर्द होने के बाद नानपुर अस्पताल लाए, लेकिन कोई नहीं मिला। इसके बाद इसे झोलाछाप डॉक्टर बिट्टू के यहां ले गए। बताया जा रहा हैं यहां उसे इंजेक्शन लगाया गया। इसके कुछ देर बाद उसकी मौत हों गई। भाई सुखराम ने बताया इंजेक्शन लगाने के बाद तबियत और बिगड़ गई। बाद में शव थाने पर लाए और कार्रवाई की मांग की। वे साथ झोलाछाप डॉक्टर को भी ले आए। मौके पर एसडीओपी भी पहुंचे।
साथ ही दूसरे घटनाक्रम में सीएमएच ओ ने नानपुर डीआर बबिता नंदूरकर का ट्रांसफर कर दिया। ज्ञात रहे कि उक्त डॉक्टर के खिलाफ पिछले 15 दिन पूर्व भी एक मरीज को इंजेक्शन लगाने से इंफेक्शन फैल गया था जिसकी एफआईआर भी दर्ज हुई थी । पोस्टमार्टम कर वापस नानपुर थाने पर शव को रखा यहां पर परिवारजन फिर की मांग पर अड़े रहे। उसके पश्चात नानपुर थाना प्रभारी राजेश डाबर ने बिट्टू सुमंत के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया।
Share on WhatsApp