कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान वह जोबट विधायक सेना पटेल ने खट्टाली में किया भूमि पूजन

जोबट विधायक  सेना महेश पटेल की अनुशंसा पर बड़ी खट्टाली में 1.07 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्यों का भूमिपूजन

कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान कार्यक्रम में रहे मुख्य अतिथि

आलीराजपुर न्यूज़। 

जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल की अनुशंसा पर ग्राम बड़ी खट्टाली में करीब 1 करोड़ 7 लाख रुपये की लागत से बनने वाले समुदायिक भवन एवं रिटेनिंग वॉल के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर ग्रामवासियों को लंबे समय से प्रतीक्षित विकास कार्यों की सौगात प्राप्त हुई।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण अंचलों के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है, और इस तरह के निर्माण कार्य स्थानीय जनता की बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति करेंगे।


विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने अपने उद्बोधन में बताया कि, “बड़ी खट्टाली ग्राम में सामुदायिक भवन की मांग मैंने विधानसभा सत्र के दौरान अध्यक्ष के समक्ष रखी थी, जिसकी अनुमानित लागत 25 लाख रुपये है। इसके साथ ही 82 लाख रुपये की लागत से रिटेनिंग वॉल निर्माण का प्रस्ताव ग्रामीण यात्रिकी सेवा के माध्यम से जिला पंचायत को भेजा गया था हमारी प्राथमिकता है कि प्रत्येक गांव में सुविधाएं उपलब्ध हों और विकास के कार्य तेजी से पूरे हों।”



इसके अतिरिक्त, विधायक सेना पटेल ने ग्रामवासियों की एक और महत्वपूर्ण आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, कैबिनेट मंत्री से बड़ी खट्टाली में संस्कार गृह (श्मशान भूमि पर लकड़ी रखने हेतु भवन) के निर्माण की मांग भी रखी।


ग्राम पंचायत सरपंच चैन सिंह डावर ने ग्रामवासियों की ओर से आभार प्रकट करते हुए कहा कि इन निर्माण कार्यों से ग्राम का सामाजिक एवं संरचनात्मक विकास सुनिश्चित होगा। ग्रामीणों को अब आयोजनों के लिए बेहतर स्थल उपलब्ध होगा और रिटेनिंग वॉल से सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।


इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी, जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण और समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल रहा और लोगों ने जोबट विधायक सेना  महेश पटेल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share on WhatsApp