सोरवा में कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने 33 के वी ग्रीड और सड़क का किया भूमिपुजन

 विधानसभा चुनाव में किया वादा आज पूरा कर रहा हूं अब नहीं रहेगी बिजली की कमी ....कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान

आशुतोष पंचोली 

आलीराजपुर न्यूज़। ब्यूरो चीफ 

भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए लगातार कार्य किये जा रहे हैं ग्रामीण क्षेत्र में सड़क बिजली पानी की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा की सरकार द्वारा कि जा रही हैं विधानसभा चुनाव के पूर्व मैने सौरवा में बैठक के दौरान कहा था कि इस क्षेत्र में बिजली कि भारी समस्या रही है इस समस्या का हल यहां पर 33 केवि का ग्रिड लगाकर ही किया जा सकता है यहां बिजली कभी आलीराजपुर से तो कभी सोंडवा से इस क्षेत्र में प्रदाय की जाती रही है जिसके चलते अनियमित बिजली मिलने से इस क्षेत्र के किसानों के साथ-साथ आम लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है अब किसान भाइयों को बिजली का ग्रिड स्थापित हो जाने के बाद किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।


 कैबिनेट मंत्री चौहान ने कहा की विधानसभा चुनाव के पूर्व किया गया मेरा वादा आज पूरा हो रहा है। इस दौरान मंच पर कुक्षी के पूर्व विधायक मुकाम सिंह किराडे भाजपा जिला अध्यक्ष मकू परवाल कलेक्टर डॉक्टर अभय अरविंद बेडेकर जिला पंचायत सदस्य भदू पचाया  जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपाल सिंह खरत मंडल अध्यक्ष पंकज चौहान सरपंच प्रीति कुलदीप किराडे जनपद उपाध्यक्ष मुकेश भूरिया जिला पंचायत सदस्य निर्मला अमन सिंह भिंडे भी मंच पर उपस्थित थे। कलेक्टर डॉक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने अपने आरंभिक उद्बोधन में ग्रीड की आवश्यकता पर प्रकाश डाला व जिले में चलाए जा रहे सामाजिक जागरूकता अभियान मिशन 3D  का ग्रामीणों को पालन करने के लिए प्रेरित किया।



13 करोड़ 69 लाख 35 हजार की लागत से होगा सड़कों का निर्माण....

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा कि इस क्षेत्र मैं एक समय सड़कों का नामोनिशान नहीं था जब से हमारी सरकार आई हमने गांव-गांव में विकास कार्यों को करते हुए गांव को सड़कों से जोड़ने का कार्य किया ताकि गांव का विकास हो सके आज सोरवा क्षेत्र के चारों ओर सुमनियावाट   चादरमूली अंधारकांच फुलमाल उमराली चांदपुर चारों तरफ सड़कों का निर्माण भाजपा की सरकार द्वारा कराया गया और अभी जो सड़के बाकी है उन्हें भी हमने प्राथमिकता के आधार पर लिया है उनका कार्य  भी प्रारंभ करवाया जायेगा । आज 13 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाली  प्रताप फलिया से लेकर दरवादिया फलिया 9.20 किलोमीटर का भूमि पूजन किया जा रहा है इससे क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आने-जाने में सुविधा प्राप्त होगी। 


3 करोड़ 25 लाख 78 हजार की लागत से बनेगा विद्युत  ग्रिड

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री चौहान ने कहा की यहां पर 3 करोड़ 25 लाख 78 हजार की लागत से विद्युत ग्रिड का निर्माण जल्द ही पूरा होगा और इसके होने से बिजली की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी इस दौरान कैबिनेट मंत्री चौहान ने शादी ब्याह में वर्तमान में मिशन 3D के तहत हो रहे बदलाव का भी जिक्र करते हुए इसे बनाए रखने की अपील भी की । उन्होंने कहा कि आज मिशन 3D के चलते आदिवासी परिवारों में शादी विवाह में काफी बचत देखने को मिली है फालतू के खर्चों पर हम सबको मिलकर लगाम लगाना ही होगी।


 इस दौरान कुक्षी के पूर्व विधायक मुकाम सिंह किराडे ने भी संबोधित किया। मुकाम सिंह किराडे ने कहा की प्रदेश सरकार के द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही है इसका लाभ आज जमीन पर देखने को मिल रहा है यह भाजपा की सरकार ही है जो गरीबों वंचित वर्ग के लोगों का ध्यान रखते हुए उनकी आवश्यकता अनुसार योजना बनाकर उन्हें विकास की मुख्य धारा में जोड़ रही हैं। कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि रिंकेश सिंह तवर ने किया।

यह थे उपस्थित 

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेंद्र शर्मा ने बताया की कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता दशरथ सिंह चंदेल मांगीलाल रावत भुवान सिंह चौहान युवा नेता दिलीप चौहान विधायक प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता रोशन पचाया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन पंच सरपंच मौजूद थे।

Share on WhatsApp