बोहरा समाज ने गौरैया संरक्षण का चलाया अभियान
मां वाटिका में रोजा इफ्तार पार्टी संपन्न
आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर न्यूज़। ब्यूरो चीफ
दाउदी बोहरा समाज आलीराजपुर द्वारा रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन स्थानीय माॅ वाटिका गार्डन पर आयोजित हुआ अवसर था डाँ.सैय्यदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन के जन्म् दिवस का। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नागरसिंह चौहान मंत्री अनुसुचित जाति कल्याण विभाग म.प्र.शासन एवं विशेष अतिथि के रुप में डा.अभय अरविंद बेडेकर कलेक्टर आलीराजपुर की गरिमामय उपस्थिति रही।!
कार्यक्रम की शुरूआत कुरान तिलावत से हुई जिसकी प्रस्तुतीशेख अब्देअली मोटरवाला द्वारा की गई पश्चात अतिथि स्वागत मोहतरम् जनाब आमील सा.शेख कोसरअली द्वारा किया गया। स्वागत उद्बबोधन जनाब आमील सा. द्वारा प्रस्तुत किया जिसमे उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।साथ ही केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान का शाल व श्रीफल प्रदान कर सामाजिक स्तर पर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के अगले क्रम पर कार्यक्रम के संचालन कर्ता जितेन्द्रसिंह तंवर द्वारा दाउदी बोहरा समाज अलीराजपुर द्वारा सामाजिक स्तर पर गठीत विविध कमेटियों के दायित्वों पर प्रकाश डालकर उनका परिचय कराया ।
बोहरा समाज का प्रबंधन व अनुशासन अनुकरणीय है
केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने कहा कि बोहरा समाज का प्रबंधन व अनुशासन अनुकरणीय है।वर्तमान धर्म गुरु डा.सैय्यद मुफद्दल सैफुद्दीन साहब डा. बुरहानुद्दीन के आदर्शो को लेकर चल रहे है। यह गौरव की बात है,15वर्ष से कम उम्र के नौनिहाल को मोबाइल से दूर रखने का संदेश उसको सम्पूर्ण विश्व पटल पर धरातल पर यथार्थ में लाना अन्य समुदाय के लिये अनुकरणीय है।
नन्हें पक्षियों के संरक्षण व उनके लिये दाना पानी की व्यवस्था करने की दिशा में बर्ड फीडर का वितरण एक परमार्थ का कार्य हे।क्योंकी प्रकृति के चक्र मे जैव विविधता की दृष्टी से भी इन पक्षियों (गोरैय्या) का महत्वपूर्ण योगदान है।
रोजा हमें धैर्य सीखाता है
कार्यक्रम मे कलेक्टर डा अभय अरविंद बेडेकर ने अपने उद्बबोधन में कहा की रोजा रखना हमे धैर्य सीखाता हे क्योंकी जीवन मे धैर्य आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्रसिंह तंवर ने किया व आभार मंसूर मर्चेंट ने माना।
Share on WhatsApp