संभागीय बैठक में बस व्यवसाय की समस्याओं व चुनौतियों से निपटने पर हुई परिचर्चा
उज्जैन व इंदौर संभाग के वरिष्ठ बस मालिकों ने रखे विचार
आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ
इंदौर संभाग बस एसोसिएशन संगठन के चुनाव गत दिवस महू में संपंन संभाग स्तरीय बैठक में हुए। जिसमें सर्वानुमति से पंडित गोविंद शर्मा को संभागीय अध्यक्ष मनोनित किया गया। बैठक में इंदौर व उज्जैन दोनों संभागों के बस मालिकों, संगठन के पदाधिकारियों आदि ने भाग लिया। बैठक में बस व्यवसाय की समस्याओं व चुनौतियों से निपटने पर लंबी परिचर्चा हुई। जिसमें उज्जैन व इंदौर संभाग के वरिष्ठ बस मालिकों ने अपने विचार व सुझाव प्रस्तुत किए। जिन पर निर्णय लेकर शीघ्र ही कार्ययोजना बनाकर शासन से चर्चाकर व कार्यवाही आदि गतिविधियां की जाएगी। संभागीय अध्यक्ष मनोनित होने पर पंडित शर्मा का बस मालिकों ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया।
प्रथम दौर में हुई परिचर्चा
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर -उज्जैन संभागीय सम्मेलन में नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर, शाजापुर, देवास, आलीराजपुर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, इंदौर, धार सहित 16 जिलों के लगभग 120 से अधिक बस मालिक बैठक में शामिल हुए । इस अवसर पर बस संचालन में आ रही विभिन्न समस्याओं को पर चर्चा की गई।
बैठक के प्रथम दौर में धार ऐसोसिएशन के धार जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बुंदेला एवं श्री शिखरचंद रातड़िया (मंदसौर) सुशील अरोरा (इंदौर) प्रकाश जैन (झाबुआ) आशीष पंडित (एडवोकेट) सुनील आर्य (खंडवा) वैभव सिंह तोमर (खरगोन) शिवहरे (बुरहानपुर) इरशाद अली (मनावर ) महेश बर्मन ( बड़वानी) राजूभाई रूबी ( इंदौर) जसबीर छाबड़ा (धार) नानू सोनकर ( इंदौर) एवं नीमच पदाधिकारी द्वारा बस संचालन संबंधी समस्याओं से उपस्थित सभी बस मालिकों को अवगत कराया। समस्याओं में विशेष कर परिवहन विभाग द्वारा गलत तरीके से दिए जा रहे नवीन परमिटों का विरोध किया गया एवं विभिन्न प्रकार के आदेशों का जो कि मोटर मालिकों के लिए एवं बस संचालन के लिए काफी परेशानी का सबब बन रहे है जिसका विरोध किया गया । ट्रक आनर्स ऐसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सी एल मुकाती ने मध्यप्रदेश परिवहन विभाग की कुनीति एवं गलत प्रकार के आदेशों का खुलकर विरोध किया एवं सभी मोटर व्यवसायों को एक मंच आने का आव्हान किया। बैठक की अध्यक्षता पंडित गोविंद शर्मा द्वारा की गई एवं कार्यक्रम का संचालन ब्रजमोहन राठी ,मनीष जैन, कैलाश तिवारी द्वारा किया गया।
शासन को सौंपेंगे ज्ञापन
बैठक के द्वितीय दौर में तय किया गया कि बस मालिकों की बस संचालन संबंधित समस्याओं से प्रमुख सचिव परिवहन वल्लभ भवन भोपाल को समस्याओं से अवगत कराने एवं ज्ञापन बनाने के लिए मनीष जैन (सनावद)को नियुक्त किया गया जो एक हफ्ते में ज्ञापन का प्रारूप बनाकर प्रस्तुत करेंगे। बैठक के समापन सत्र अवसर पर इंदौर संभाग के संभागीय संगठन के चुनाव कराए गए जिसमें श्री मुस्तफा भाई एकता (बड़नगर) ने गोविंद शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा। जिस पर उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने समर्थन किया। जिसमें पंडित गोविंद शर्मा को प्राइवेट बस आनर्स ऐसोसिएशन कल्याण समिति का अध्यक्ष बनाया गया। स्मरण रहे पंडित गोविंद शर्मा प्राईम रुट बस ऑनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष है एवं इंदौर महू उपनगरीय बस ऐसोसिएशन के भी अध्यक्ष है। अंत में आभार रामचंद्र ठाकुर ने माना। बैठक में बस मालिक कैलाशचंद जैन, पिंकी छाबड़ा, संजय पुरोहित, जायसवालजी खंडवा सहित इंदौर उज्जैन संभाग के कई बस मालिक शामिल हुए।
बधाई देकर किया हर्ष व्यक्त
संभागीय बस एसोसिएशन का अध्यक्ष गोविंद शर्मा जी के बनने पर इंदौर संभाग के सभी जिला बस यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। आलीराजपुंर बस एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश राठौर, पिंटू जायसवाल, सचिव आशुतोष पंचोली, पदाधिकारी रितेश डावर, विक्की माहेश्वरी, अविनाश जोशी, लाला जोशी, अर्पित जैन, गोलू साई राम, यातायात सलाहाकार कपिल कुमरावत आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
Share on WhatsApp