ईवीएम में बंद हुआ अनिता चौहान व कांतिलाल भूरिया का भाग्य, 4 जून को आएंगे परिणाम

ईवीएम में बंद हुआ अनिता चौहान व कांतिलाल भूरिया का भाग्य, 4 जून को आएंगे परिणाम

संसदीय क्षेत्र की जोबट सीट पर अब तक के संसदीय चुनावी इतिहास का दूसरी बार  रिकार्ड  65 प्रतिशत मतदान,

2019 के लोकसभा चुनाव से 3 फीसदी कम हुआ मतदान

आशुतोष पंचोली

आलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ

रतलाम संसदीय क्षेत्र क्रमांक 24 का मतदान सोमवार को संसदीय क्षेत्र की सभी आठ विधानसभा सीटों पर निर्विध्न संपंन हो गया। भाजपा की ओर से अनिता नागरसिंह चौहान व कांग्रेस की ओर से कांतिलाल भूरिया के बीच सीधा व जोरदार चुनावी मुकाबला हो रहा है। सर्वाधिक मतदान रतलाम जिले की सैलाना सीट पर 84.37 व सबसे कम आलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा सीट पर 64.95 प्रतिशत रहा। इस चुनाव परिणाम को लेकर भाजपा का  सारा गणित रतलाम शहर, रतलाम ग्रामीण व आलीराजपुर विधानसभा की सीट पर टिका हुआ है। सर्पोटिंग में पेटलावद की सीट भी है किंतु भाजपा की जीत तय करने के लिए इन चार विधानसभा सीटों पर भाजपा को बंपर वोटिंग की आस है। वहीं कांग्रेस अपनी परंपरागत सीटों झाबुआ, थांदला, सैलाना व जोबट से अपने पक्ष में वोटिंग को लेकर आश्वस्त है। वैसे आलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा सीट पर अब तक के संसदीय चुनावी इतिहास की लगातार दूसरी बार रिकार्ड 65 फीसद वोटिंग होने से कांग्रेस खेमे में उत्साह है किंतु बढ़े हुई वोटिंग को लेकर भाजपा भी सचेत है कि उसकी प्रत्याशी जोबट क्षेत्र की बेटी है तो इसका लाभ उसे भी मिलेगा। कुल मिलाकर वोटिंग परसेंटेज को देखकर दोनों दल सावधानी से आकलन कर रहे है और अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे है। किंतु वोटिंग परसेंटेज 2019 की तुलना में 2024 में कम हुआ है। उस समय रतलाम संसदीय क्षेत्र का औसत मतदान 75.60 फीसदी था जबकि इस बार 72.31 फीसद मतदान ही हुआ है। 



प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 8 में से मात्र तीन विधानसभा क्षेत्र में लीड ली थी वहीं भाजपा ने पांच विधानसभा क्षेत्र में बंपर लीड ली थी जिसमें रतलाम शहर से 53138 रतलाम ग्रामीण से 37338 पेटलावद से 15190 थांदला से 11768 और अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र से मात्र 276 वोट की लीड ली थी इसी प्रकार कांग्रेस ने सैलाना से 2037, झाबुआ से 8100 वोट और सबसे अधिक जोबट क्षेत्र से 18139 मतों की लीड ली थी। बावजूद इसके भाजपा प्रत्याशी गुमान सिंह डामोर ने 89434 मतों की बड़ी लीड से कांतिलाल भूरिया को चुनाव हराया था।



आलीराजपुर जिले में औसत 66.74 फीसदी मतदान

लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जिले की अलीराजपुर विधानसभा क्रमांक 191 एवं जोबट विधानसभा क्रमांक 192 में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। जिले में शाम 6 बजे तक 66.74 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र 191 में 94 हजार 8 सौ 17 पुरुष मतदाता एवं 88 हजार 8 सौ 37 महिला मतदाताओं कुल 1 लाख 83  हजार 6  सौ 54 अर्थात 68.66 प्रतिशत तथा जोबट विधानसभा क्षेत्र 192 में 1 लाख 3  हजार  2 सौ 89 पुरुष मतदाता एवं 93 हजार 8 सौ 41 महिला मतदाताओं कुल 1 लाख 97 हजार 1 सौ 30 अर्थात 65.04 प्रतिशत रहा । इस प्रकार जिले में 69.97 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने एवं 63.55 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया, जिले का कुल मतदान 3 लाख 80 हजार 7 सौ  84 रहा। इस प्रकार औसत मतदान का प्रतिशत 66.74 फीसदी रहा है।



संसदीय  क्षेत्र में औसत 72.31 फीसदी मतदान



लोकतंत्र के महापर्व में जिलेवासियों ने लिया बढ़ चढ़कर भाग लिया - कलेक्टर डॉ बेडेकर

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने जिले के 50 से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अलीराजपुर, चांदपुर, अकोला, जोबट, खट्टाली, रजावट आदि स्थानों के मतदान केंद्रों पर हो रहे शांतिपूर्ण मतदान का निरीक्षण किया। लोकतंत्र के इस महापर्व में जिले के मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मतदान केन्द्रों पर प्रातः से ही लंबी कतारे देखने को मिली जो भीषण गर्मी में भी कम नही हुई । इस दौरान महिलाओं ,वृद्धजनों , फर्स्ट टाइम युवा वोटर , दिव्यांग आदि ने अपने मताधिकार का उपयोग किया । कलेक्टर डॉ बेडेकर के निर्देशानुसार पंचायत सचिव ,सहायक सचिव, कोटवार ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,मोबिलाइजर फलिये वार जाकर मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील आखरी घंटे तक की।

 

कलेक्टर सभा कक्ष में बनाए गए कम्यूनिकेशन सेंटर एवं कन्ट्रोल रूम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांशी भंवर ने वेबकास्टिंग , सीसीटीवी के माध्यम से समस्त  मतदान केन्द्रों की सतत मॉनिटरिंग की । जिले के द्वय सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री तपीस पांडे एवं श्री विरेन्द्र सिंह बघेल द्वारा दोनो विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदाता सुविधाओं का जायजा लिया एवं मतदान के समय कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा निर्देश राजस्व एवं पुलिस बल के संबंधित अधिकारियों को  दिए।





कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि 3 हजार 5 सौ से अधिक मतदान कर्मियों ने जिले के 610 मतदान केन्द्रांे पर मतदान की प्रक्रिया का सफल क्रियान्वयन में महती भूमिका निभाई । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने पुलिस हमले की प्रशंसा भी की उन्होने बताया कि पुलिस दल द्वारा सतत निगरानी कर कानून व्यवस्था बनाए रखने का अपना योगदान दिया ।

Share on WhatsApp