लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए जिले के 610 मतदान केन्द्रों पर मतदान दल रवाना

सोमवार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान, 

कलेक्टर अरविंद बेडेकर व एसपी राजेश व्यास ने मतदान दलों को दी रवानगी

आलीराजपुर न्यूज।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के रतलाम संसदीय क्षेत्र क्रमांक 24 के विधानसभा निर्वाचन क्रमांक 191 अलीराजपुर एवं 192 जोबट के मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण पीजी कॉलेज अलीराजपुर में किया गया । इस दौरान समस्त 610 मतदान केन्द्रों के मतदान दलों को सामग्री वितरण की गई। मतदान दलों द्वारा जिले के कुल 5 लाख 70 हजार 5 सौ 67 मतदाताओं को 13 मई 2024 को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान करवाने की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी ।


कलेक्टर डॉ बेडेकर की उपस्थिति में सुबह 05 बजे स्ट्रांग रूम खोला गया इस दौरान द्वय सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री तपीस पांडे एवं श्री विरेन्द्र सिंह बघेल उपस्थित थे। मतदान सामग्री वितरण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांशी भंवर , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं नोडल सामग्री वितरण श्री एसआर यादव , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोण्डवा एवं नोडल परिवहन श्री सीजी गोस्वामी , डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल फूड श्री जीपी अग्रवाल , डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल वेब कास्टिंग सुश्री निधि मिश्रा उपस्थित थे।


गर्मी से निजात पाने के लिए किए गए विभिन्न प्रयास

इस दौरान गर्मी से निजात दिलाने के लिए मतदान कर्मियों को कैरी का पना , छाछ , ग्लूकोज , ओआरएस का वितरण भी किया गया । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि जिले में कुल 31 पिंक मतदान केन्द्र अर्थात पूर्णतः  महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केन्द्र , 20 आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है । इस प्रकार 3 हजार 5 सौ से अधिक मतदान कर्मी इस लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने के लिए शासकीय सेवकों द्वारा अपने दायित्व का निर्वहन किया जाऐगा।


जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग ने किए पुख्ता इंतेजाम

कलेक्टर डॉ बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास ने मतदान दलों को रवानगी के दौरान माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया । उनके द्वारा मतदान कर्मियों को लू से बचाव के लिए प्याज भी वितरित किए गए। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया की कुल 255 वाहनों द्वारा मतदान दल ,एसएसटी ,एसएसटी दलों को रवाना किया गया । सभी मतदान दल अपने अपने निर्धारित मतदान केन्द्र पर सकुशल एवं समय पर पहुंचे एवं उनका मतदान केन्द्रो पर कलेक्टर डॉ बेडेकर के निर्देशानुसार स्वागत भी किया गया । पुलिस अधीक्षक श्री व्यास ने बताया की मतदान दलों एवं केंद्रों की सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा किए गए है। इस दौरान मतदान सामग्री वितरण की प्रक्रिया को सम्पन्न करने के लिए राजस्व , पुलिस , महिला बाल विकास , स्वास्थ्य विभाग ,खाद्य विभाग एवं परिवहन आदि विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों की मुख्य भूमिका रही ।


मतदान न केवल अधिकार है बल्कि प्रत्येक मतदाता का कर्तव्य भी है - कलेक्टर डॉ बेडेकर

 लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 13 मई 2024 को रतलाम लोकसभा क्षेत्र के अलीराजपुर जिले में मतदान होना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने मतदान दिवस की पूर्व संध्या पर जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि  लोकतंत्र के इस उत्सव में अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करें । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने कहा कि मतदान न केवल अधिकार है बल्कि प्रत्येक मतदाता का कर्तव्य भी है।


Share on WhatsApp