भाजपा संविधान बदलकर आदिवासी वंचितों का हक छीनना चाहती हैः राहुल गांधी

कांग्रेस की सरकार बनेगी तो कांग्रेस जातिगत जनगणना कराएगी, महालक्ष्मी योजना का हर वर्ग के गरीबों को मिलेगा लाभ

 जोबट में कांग्रेस की चुनावी सभा संपंन

आशुतोष पंचोली

आलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ

यह जो चुनाव हो रहा है यह संविधान बदलने का चुनाव है। भाजपा और आरएसएस देश का संविधान खत्म करना चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन  इस संविधान को बचाने की कोशिश कर रहा है। इस संविधान ने आदिवासियों पिछड़ों दलितों वंचितों को जल जंगल और जमीन का हक दिया है और भाजपा  संविधान बदलकर आपसे यह छिनना चाहती है। यह बात कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने आलीराजपुर जिले के जोबट  में आयोजित कांग्रेस की विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। राहुल गांधी ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदीजी संविधान बदलकर आपसे हक छिनना चाहते हैं और कांग्रेस आपका यह हक बने रहने देना चाहती है। हम इसी बात की लड़ाई लड़ रहे हैं। चाहे वह पब्लिक सेक्टर हो शिक्षा हो स्वस्थ हो या आरक्षण का मामला हो भाजपा यह सब समाप्त करना चाहती है। 



भाजपा नेताओं ने यह स्पष्ट कह दिया है कि यदि वह जीतेंगे तो संविधान को बदल कर रख देंगे। भाजपा ने 400 सीट जीतने का नारा दिया है लेकिन मैं जानता हूं कि उन्हें डेढ़ सौ सीट भी मिलने वाली नहीं है। भाजपा के अलग-अलग नेता यह कहते हैं कि हम आरक्षण छीन लेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि आरक्षण छिनने की बात तो छोड़िए कांग्रेस पार्टी आरक्षण को 50ः से आगे बढ़कर ले जाने वाली है। भाजपा को जो कहना करना हो वह कर ले इन्होने 50ः आरक्षण की जो लिमिट बना रखी है उस लिमिट को भी हम हटा देंगे और गरीबों दलितों पिछड़ों वंचितों को इसका और लाभ देंगे।


प्रेस मीडिया पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह जो मीडिया वाले हैं यह आदिवासियों की बात कभी नहीं करते हैं। यह अडानी अंबानी हॉलीवुड को दिखा देंगे नाच गाना दिखा देंगे मगर आदिवासियों पर जो अत्याचार हो रहा है आदिवासियों की बच्चीयों से जो बलात्कार हो रहा है, आपकी जमीन छीनी जा रही है वह मीडिया में कभी इस बारे में नहीं कहा जाता है। इसका कारण है भाइयों बहनों मीडिया में और बड़ी-बड़ी कंपनियों में एक भी आदिवासी वर्ग का एंकर पत्रकार नहीं मिल सकता। 200 बड़ी कंपनियों के मालिकों की लिस्ट निकालिए एक का मालिक भी पिछड़ा और आदिवासी नहीं मिलेगा। और जो आपका है उसको भी यह लोग छिनने की कोशिश कर रहे हैं। आदिवासियों का मतलब है हिंदुस्तान की जमीन के पहले मलिक। जब मालिक पहले से आदिवासी है तो जमीन जंगल का पहला अधिकार आपको ही हमेशा मिलना चाहिए। कांग्रेस पार्टी ने जमीन अधिग्रहण बिल लेकर आई, पेसा कानून दिया और जो भी हम करते हैं आपके लिए जैसे ही भाजपा की सरकार आती है यह वह कानून बदल देते हैं। हिंदुस्तान की सरकार को सिर्फ 90 लोग चलते हैं पूरा का पूरा बजट वह मांगते हैं 90 में से आप जानते हो आदिवासी वर्ग के कितने अफसर है सिर्फ एक अफसर है।


जातिगत जनगणना कराएंगे

राहुल गांधी ने आगे कहा कि हम पूरे देश में जातिगत जनगणना करवाने जा रहे हैं।  इससे यह पता चल जाएगा कि देश में आपकी आबादी कितनी है और देश की कंपनियों में आपकी भागीदारी कितनी है। कांग्रेस का यह क्रांतिकारी कार्य है और इसे हिंदुस्तान की राजनीति बदलने वाली है। राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने देश के 22 लोगों का अरबो रुपए का कर्ज माफ किया है अरबपतियों का कर्ज माफ किया है हमने मन बना लिया है कि हम गरीब आदिवासी वंचित और दलितों पिछड़ों को सामान्य गरीबों को पैसा दे सकते हैं। कांग्रेस पार्टी की महालक्ष्मी योजना में देश के सारे के सारे गरीबों की लिस्ट बनेगी हर गरीब परिवार में से एक महिला चुनी जाएगी आदिवासी परिवार दलित  के परिवार किसानों के परिवार सामान्य गरीब के परिवार एक महिला का नाम चुना जाएगा और उस महिला के बैंक अकाउंट में हम ₹100000  तब तक डाला जाएगा जब तक कि वह परिवार बीपीएल की श्रेणी से बाहर नहीं आ जाता। जैसे ही कांग्रेस की सरकार आएगी हम किसानों का कर्ज माफ करने जा रहे हैं और किसानों को अधिकतम लागत मूल्य दिलवाएंगे।


राहुल गांधी ने अन्य कई सारी कांग्रेस सरकार के  चुनावी घोषणा पत्र की गारंटियों की जानकारी दी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी भूरियाजी के खिलाफ जो चुनाव लड़ रहे है उनके रिश्तेदारों ने एक आदिवासी बिटिया का बलात्कार किया। आप इनको सोच समझ सकते है।  भाजपा के एक नेता ने एक आदिवासी पर पेशाब किया और उसका वीडियो बनाया और पूरे देश में वायरल किया। राहुल गांधी ने अंत में कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।



जोबट विधायक ने तीर कमान किया भेंट

अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा में राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया..!! जहाँ जोबट विधायक  सेना महेश पटेल एवं पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेश पटेल एवं पूर्व विधायक मुकेश पटेल ने चित्र एवं तीर कमान भेंट कर 51 किलो की पुष्पमाला पहना कर राहुल गांधी  का स्वागत किया तथा रतलाम झाबुआ अलीराजपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को भारी बहुमत से विजय बनाने की अपील की.। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष  उमंग सिंगार व कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने भी संबोधित किया। संचालन झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया ने ने किया। जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेश पटेल ने आभार माना।


Share on WhatsApp