भगोरिया पर्व आदिवासी विरासत को विश्व पटल पर प्रदर्शित करने का एक अनुपम माध्यम - कलेक्टर डॉ बेडेकर

कलेक्टर डा. बेडेकर ने बजाई ढोल, एसपी राजेश व्यास सहित अन्य अफसरों के साथ लिया आनंद

आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ 
 साप्ताहिक  भगोरिया के दूसरे दिन जिले के बखतगढ एवं आम्बुआ में भगोरिया पर्व हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बखतगढ में आयोजित भगोरिया पर्व में सहभागिता की एवं उन्होने इस दौरान कानून व्यवस्था का भी जायजा पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी  अभिषेक चैधरी के साथ किया । भगोरिया पर्व में बडी संख्या में लोग सम्मिलित हुए इस दौरान  कलेक्टर डॉ बेडेकर व पुलिस अधीक्षक श्री व्यास ने आदिवासी लोक संस्कृति नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति को करीब से देखा इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने ढोल मादंल का वादन किया साथ ही बांसुरी वादको द्वारा सभी को आकर्षित करने वाली प्रस्तुति को देख कर  आदिवासी संस्कृति की प्रशंसा करते हुए कहा कि आधुनिक समय में भी आप लोगों द्वारा पारंपरिक रीति रिवाजों और वेशभूषा से जुडाव अनुकरणीय है। भगोरिया पर्व आदिवासी विरासत को विश्व पटल पर प्रदर्शित करने का एक अनुपम माध्यम है जिससे विश्व और भारत के लोग आदिवासी अंचल की परम्पराएं जान सकते है और अपनी प्राचीन संस्कृति से जुड़े रहने की सीख भी ले सकते है।



इस दौरान म.प्र ईको विकास बोर्ड द्वारा आयोजित कैंपिंग की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया । इस पर्व में सीसीएफ खण्डवा डीएस गणवा , वनमण्डलाधिकारी अलीराजपुर ध्यान सिंह निंगवाल , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  छोटे गिरी गोस्वामी संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। 

 कलेक्टर डॉ बेडेकर ने दिव्यांग मित्र भी नियुक्त कराने के निर्देश दिए
 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने आगामी लोकसभा 2024 की मतदान दिवस की व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 191 अलीराजपुर एवं 192 जोबट के अंतर्गत आने वाले समस्त मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं द्वारा मतदान कराये जाने के लिए मतदान केन्द्र स्तर पर व्हीलचेयर की उपलब्धता हेतु आवश्यक मेंपिग करते हुए दिव्यांगजनों के सहयोग हेतु दिव्यांग मित्र भी नियुक्त कराने के निर्देश जारी किए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने आदेशित किया कि आगामी लोकसभा 2024 आदर्श आचरण संहिता के पालन एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के परिप्रेक्ष्य में सांसद स्थानीय विकास निधि (राज्य सभा के सांसदों के लिए भी लागू) से किसी भी नए कार्य की स्वीकृति या राशि जारी नहीं की जाएगी। साथ ही विधायक क्षेत्रीय विकास निधि से निर्वाचन कार्य पूर्ण होने तक किसी नए कार्य की स्वीकृति या राशि जारी नहीं की जावेगी। जिन स्वीकृत कार्यों को आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के दिनांक तक प्रारंभ नहीं किया गया है उन्हें निर्वाचन पूर्ण होने तक प्रारंभ न किया जाये।
48 घंटे पूर्व से बंद रखी जाए शराब की दुकानें 
 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने आगामी लोकसभा 2024 के दौरान निडर एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोकसभा आम निर्वाचन के समय विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 191 अलीराजपुर एवं 192 जोबट के संबंधित क्षेत्रों में स्थिति शराब की दुकानें मतदान समाप्ति के लिये नियत समय से 48 घंटे पूर्व से बंद रखी जाये तथा इस अवधि में शराब का क्रय-विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 191 अलीराजपुर एवं 192 जोबट के निर्वाचन के मामले में संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा की भौगोलिक सीमा की परिधि में स्थित शराब की सभी दुकानें मतदान समाप्ति के लिये नियत समय से 48 घंटे पूर्व से बंद रखी जाए। समस्त प्रकार की कार्यवाही से जिला मुख्यालय को अवगत कराने के निर्देश  जिला आबकारी अधिकारी अलीराजपुर को दिए । उक्त आदेश का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करें।
ग्राम सभाओं की बैठक स्थगित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने आगामी लोकसभा 2024 निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के कारण जिले में होने वाली समस्त ग्राम सभाओं की बैठक स्थगित किये जाने का आदेश जारी किया । यह आदेश आचार संहिता की समाप्ति तक प्रभावशील रहेगा।

Share on WhatsApp