वन मंत्री चोहान, जोबट विधायक सेना पटेल, भाजपा सांसद प्रत्याशी अनिता चोहान ने जमकर लिया पर्व का आनंद
पर्व की मस्ती में रंगे नजर आए आदिवासी जनप्रतिनिधि
आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ
अंचल का पहला भगोरिया पर्व सोमवार को जिला मुख्यालय सहित आजादनगर में उल्लास के साथ मनाया गया। पहले भगोरिया हाट में हजारों की संख्या में आदिवासी ग्रामीण जन अपनी पारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर आए व पर्व की मस्ती का आनंद लूटा। जिला मुख्यालय आलीराजपुर में भाजपा व कांग्रेस दोनों की ओर से अलग अलग आयोजन किए गए। जिसमें दोनों दलों के समर्थक बड़ी संख्या में उमड़े। भाजपा ने आजाद भवन से बस स्टेंड तक रंगारंग भगोरिया पर्व की गैर निकाली। वहीं कांग्रेस की ओर से सिनेमा चोराहे पर विशेष आयोजन किया गया। भगोरिया पर्व में मप्र शासन के केबिनेट मंत्री नागरसिंह चोहान, भाजपा सांसद प्रत्याशी अनिता चोहान, पूर्व केबिनेट मंत्री कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल, जोबट विधायक सेना पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य इंदरसिंह चोहान, आलीराजपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनिता चोहान सहित बड़ी संख्या में आदिवासी जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए।
लोकसभा प्रत्याशी और वन मंत्री दिखे पारंपरिक वेशभुषा में
भगोरिया हाट में जहां आजाद भवन पर भाजपा द्वारा आयोजित भगोरिया कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण मंत्री नागरसिंह चोहान,उनकी पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष और लोकसभा प्रत्याशी अनीता चोहान पारंपरिक वेशभुषा में शामिल थे।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को भगोरिया की बधाई भी दी। आजाद भवन में आयोजित कार्यक्रम में दूर दराज से आए ग्रामीणजनो ने केसरिया साफा पहना हुआ था। दोपहर 1 बजे बाद आजाद भवन से भाजपा ने बस स्टैंड तक गैर भी निकाली। इसमें वन मंत्री चोहान ग्रामीणों के साथ मांदल बजाते हुए चल रहे थे वहीं लोकसभा प्रत्याशी अनीता चोहान थाली बजाकर उनके साथ चल रही थी।
गैर में भाजपा जिला अध्यक्ष मकू परवाल,लोकसभा संयोजक किशोर शाह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य इंदरसिंह चोहान,भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप चोहान,पूर्व नपाध्यक्ष रितेश डावर आदि शामिल थे।
कांग्रेस ने सिनेमा चोराहे पर जमाया रंग
सोमवार को अलीराजपुर नगर के भगोरिया में जिला कांग्रेस कार्यालय पर भगोरिया का पर्व धूमधाम से मनाया गया , इस दौरान भगोरिया मे पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, जोबट विधायक सेना पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर सहित क्षेत्र के हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ताओ एवं ग्रामीणों ने शिरकत कर उल्लास के साथ भगोरिया पर्व मनाया द्य जिला कांग्रेस कार्यालय पर करीब 30 से 40 ढ़ोल-मांदल के साथ ग्रामीणजन आए थे।
इस अवसर पर भूरिया ओर पटेल ने मांदल बजाकर ग्रामीणों का उत्साहवर्धन किया, वही कांग्रेसी नेता पटेल ओर विधायक श्रीमती पटेल, युवा नेता पुष्पराज पटेल ग्रामीणों के बिच जमकर थिरकते हुवे नजर आए द्य कांग्रेसी नेताओं ने ग्रामीणों को भगोरिया ओर होली पर्व की शुभकामनायें दी।
सर्व आदिवासी समाज ने स्वतंत्र रूप से निकाली गैर
आदिवासियों का लोक उत्सव,संस्कृति,उमंग तथा उल्लास भरा भोंगर्या हॉट अलीराजपुर में सर्व आदिवासी समाज के द्वारा प्रतवर्षानुसार परम्परगत देशी वाद्य यंत्रों, ढोल-मांदल एवं बांसुरी की धुन पर नाचते गाते हुये सहर्ष उल्लास के साथ गैर निकाली गई।
आदिवासी समाज के लोग स्थानीय टंट्या भील (मामा) चैराहे पर एकत्रित हुए,टंट्या भील गाता पर आदिवासी समाज के वरिष्ठजनों के द्वारा परंपरा एवं संस्कृति अनुरूप माल्यार्पण,धार डालकर पूजा पाठ की गई।वहां से गैर रामदेव जी मंदिर, पोस्ट ऑफिस चैराहा, निम चैक होते हुए बस स्टैंड पहुँची।वहाँ से गैर,नृत्य दल एवं समाज के लोग अपने अपने घर की और रवाना हुए। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आदिवासी समाज ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया है।
आजाद नगर मे भील सेना सुप्रीमो शंकर बामनिया के नेतृत्व मे निकली ऐतिहासिक गैर
सोमवार से आदिवासी समाज के महापर्व भगोरिया हाट की शुरूआत हो गयी पहला भगोरिया हाट आलीराजपुर जिले के आजाद नगर ओर आलीराजपुर जिला मुख्यालय पर लगा जहा आदिवासी समाज के यूवा महिला पूरूष और बुजूर्गो ने भगोरिया हाट का आनंद लिया वही आजाद नगर मे भील सेना संगठन के सुप्रीमो शंकर बामनिया के नेतृत्व मे स्थानीय त्रिमूर्ति चोराहे से ढोल मांदल के साथ ऐतिहासिक गैर निकाली जो मैला मैदान पर जाकर समाप्त हूई इस दौरान भील सेना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बधेल ने कहा के यह भगोरिया हाट का त्योहार साल मे एक बार आता है जिसमे हम सब होली की खरीदारी करते है सभी समाज जन को बधाई देते है ओर मैले का आनंद लेते है
वही भील सेना संगठन के जिलाध्यक्ष चतरसिह मण्डलोई ने बताया के आदिवासी समाज का महापर्व कहलाने वाला ये भगोरिया हाट का हम को साल भर तक इंतजार रहता है हम लोग भगोरिया हाट मे होली की खरीदारी करते है झूले का आनंद लेते है ढोल बजाते हुए नाचते गाते इस त्योहार को हम मनाते है वही भील सेना संगठन के सुप्रीमो शंकर बामनिया ने मीडीया से कहा सबसे पहले तो इस आदिवासी महापर्व भगोरिया होली रंगपंचमी ओर शीतला सप्तमी की सभी समाज जनो को हार्दिक बधाई हमारे आदिवासी समाज के इस त्योहार पर हम लोग आज चन्द्र शेखर आजाद की जन्म स्थली भाबरा के भगोरिया हाट मे आए जहा हमने ढोल मांदल के साथ ऐतिहासिक गैर निकाली ओर सभी को बधाई दी
कल मंगलवार को आम्बुआ भगोरिया हाट मे भील सेना संगठन गैर निकालेगी एवं चंद्रशेखर आजाद नगर गैर निकाली जिसमें केनसिह भुरिया सर नवाल मेड़ा भागा पानगुडा दिलीप भुरिया रुमाल वसुनिया पतलिया सिगाड करण गणावत मदन भुरिया शंकर वसुनिया विकास सिगाड सेतान सिगाड शरद गणावत विनु खराड़ी प्रकाश सिगाड वर्शन मेड़ा रायचन मेड़ा आदि शामिल हुए।
Share on WhatsApp