दोनों नेताओं ने परिजनों से भेंट कर दी सांत्वना
आशुतोष पंचोली
आलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ
विगत दिनों जोबट विधानसभा क्षेत्र के आजाद नगर अंतर्गत काजू पिता मोहन ग्राम डुंगलावनी हाटीला फलिया की गुजरात में करंट लगने से की मौत हो गई थी । वही छोटा खुटाजा पुजारा फलिया निवासी भरमा मेहडा की भी मौत हो गईं थी । जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल ने शनिवार को ग्राम पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधाया ओर विधायक स्वेच्छा निधि से 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की। वही घायल परिवार को 5 हजार नगद राशि उपचार के लिए प्रदान की । साथ ही उन्होंने विधायक स्वेच्छा निधि से इलाज एवं बच्चो के पालन पोषण के लिए 50 हजार रुपए देने की घोषणा की ।
इस दौरान पटेल ने पीड़ित परिजनों को उचित इलाज के हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया । उन्होंने बच्चों की शिक्षा को लेकर चर्चा करते हुवे कहा कि बच्चों को शिक्षा ओर इलाज में कोई कमी आने नहीं दी जाएगी । पटेल ने जिला प्रशासन से मांग की पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक मुआवजा दिया जाए। जिससे की पीड़ित बच्चो का जीवन यापन हो सके। क्योंकि बच्चों के पिता की मौत हो चुकी है। मृतक की पत्नी सुखी पति स्वर्गीय काजू अस्पताल में सीरियस चल रही है। घर में कोई कमाने वाला नही है व मृतक के 7 बच्चे है। उनके रहने के लिए तत्काल प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया जाए । इस अवसर पर कांग्रेसी नेता लईक भाई, सानी मकरानी, सोनू वर्मा सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित थे ।
विधायक सेना पटेल ने अग्नि पीड़ित परिवार को घरेलु सामग्री ओर सहायता राशि प्रदान की’
जिले के उदयगढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत धामंदा के स्कूल फलिए निवासी गणपत पिता सेवा ;भूरा का मकान अचानक बीती रात्रि को जलकर खाक हो गया । जिसमें रखे अनाज, खाद्य सामग्री, बर्तन, सेंटिंग का सामान ओर दरवाज़े चौखट जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए । घटना की सूचना मिलते ही जोबट विधायक सेना महेश पटेल शुक्रवार को ग्राम धामंदा पहुंची ओर मौका मुआयना किया । इस दौरान जोबट विधायक सेना पटेल ने पीड़ित परिवार को दिलासा देते हुवे उन्हें घेरेलु सामान, खाद्य सामग्री वितरित की। साथ ही उन्होंने अपनी स्वेच्छा निधि से 25 हजार रूपये की सहायता प्रदान की। वही लगभग 25 हजार की घेरेलु ओर अनाज सामग्री भी दी। इस दौरान विधायक पटेल ने कहा की पीड़ित परिवार को हमारी ओर से यह राहत सामग्री ओर स्वेच्छा निधि से 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी गईं है। इस संबंध मे कलेक्टर साहब से चर्चा कर उक्त पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता ओर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। ताकि पीड़ित परिवार का जीवन यापन अच्छे से हो सके ।
’स्कूलों का किया निरिक्षण’
इस दौरान विधायक पटेल ने ग्राम के स्कुल फलिए मे संचालित प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला का भी निरिक्षण किया। प्राथमिक शाला मे उपस्थित बच्चो को मीनु अनुसार भोजन नही देने व शाला मे दर्ज संख्या के हिसाब से उपस्थित कम होने पर अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने शाला प्रबंधन शिक्षको बालक.बालिकाए की उपस्थित बढाने व बच्चो को मीनु अनुसार प्रतिदिन मध्यान भोजन दिया जावे के निर्देश दिए । इसी के साथ पीड़ित गणपत आदिवासी परिवार के लिए पीएम आवास की स्वीकृती के लिए जनपद उदयगढ को निर्देश दिए। विधायक पटेल ने उदयगढ मुख्यालय आकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ से रुबरु हुवे ओर आवश्यक चर्चा की । इस अवसर पर ग्राम धामंदा पुर्व सरपंच नाथु भाई, ग्राम पंचायत जाम्बुखेडा सरपंच कुवरसिह, ग्राम पंचायत उती पुर्व सरपंच जुवानसिहए कुवरसिहए ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानसिह मुजाल्दाए संगठन मंत्री नागरसिह वसुनियाए मगनसिहए राजा तोमरए शब्बीर भाई बोहरा, सोनु वर्मा सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Share on WhatsApp