आलीराजपुर में नागरसिंह चौहान चुनाव जीतने वाले बने बाजीगर

 जोबट में कांग्रेस की सेना महेश पटेल ने जीत के सारे रिकार्ड तोड़े,

आलीराजपुर जिले में भाजपा व कांग्रेस दोनों ने एक एक सीट जीती,

आलीराजपुर 3723 मत से भाजपा ने तो जोबट 38757 मतों से कांग्रेस ने जीती 

आशुतोष पंचोली

आलीराजपुर न्युज। ब्यूरो चीफ

विधानसभा सभा चुनाव 2023 के परिणाम जिले में बेहद चौंकाने वाले रहे। आलीराजपुर विधानसभा का चुनाव भाजपा के नागरसिंह चौहान ने करीबी मुकाबले में 3723 मतों से जीता वहीं जोबट विधानसभा का चुनाव कांग्रेस की सेना महेश पटेल 38 हजार 757 रिकार्ड तोड़ मतों से जीत कर नया इतिहास रच दिया। सेना पटेल जीतने मतों से जीती उतने मतों से जिले में आज तक कोई भी चुनाव नहीं जीता है।  आलीराजपुर विधानसभा का चुनावी मुकाबला आरंभ से ही पहले राउंड से ही कश्मकश भरा रहा। आरंभ से ही भाजपा ने बढ़त प्राप्त की जो कि बीच में कुछ राउंड में कम हुई किंतु अंत तक नागरसिंह चौहान की बढ़त कायम रही और उनका कांग्रेस के मुकेश पटेल से बेहद नजदीकी मुकाबला रहा। मुकेश पटेल ने भी उन्हें अच्छी मजबूती से टक्कर दी। 


उधर जोबट में सेना पटेल की आंधी में भाजपा प्रत्याशी विशाल रावत सहित भाजपा के बागी प्रत्याशी माधोसिंह डाबर, कांग्रेस के बागी सुरपाल अजनार व जयस समर्थिक रिंकूबाला सभी उखड़ गए और धराशायी हो गए। सेना पटेल ने रिकार्ड मतों से जीत दर्ज कर जिले में कांग्रेस की लाज रखी। सेना पटेल ने पहले राउंड से ही जो बढ़त बनाई वह अंत तक कायम रही। उल्लेखनीय है कि 2018 में नागरसिंह चौहान कांग्रेस के मुकेश पटेल से 22 हजार मतों से चुनाव हार गए थे। इस चुनाव में दोनों फिर आमने सामने थे किंतु नागरसिंह चौहान ने यह चुनाव जीत कर बाजीगर बनकर निकले है। 


निर्वाचन प्रमाण पत्र के बाद निकाला जुलूस

अपरान्ह तीन बजे पश्चात विजयी प्रत्याशी नागरसिंह चौहान को रिर्टनिंग आफिसर तपिश पांडे ने निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया। वहीं जोबट  की विजयी प्रत्याशी सेना महेश पटेल को रिर्टनिंग आफिसर विरेंद्रसिंह ने प्रमाण पत्र दिया। प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद  भाजपा प्रत्याशी नागरसिंह चौहान का कालेज प्रांगण से विशाल विजयी जुलूस ढोल ढमाकों व डीजे के साथ नगर के प्रमुख मार्गो पर निकाला गया। नगर में जगह जगह चौहान का पुष्पमाला पहना कर आम जनों ने स्वागत किया। जुलूस में भाजपा के झंडे लहराते हुए भाजपा समर्थक कार्यकर्ता आदि नाचते हुए व आतिशबाजी करते हुए चल रहे थे।


 भाजपा कार्यालय पर जाकर जुलूस का समापन हो गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मकू परवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष किशोर शाह, मीडिया प्रभारी हितेंद्र शर्मा, जयपाल खरत, भदु भाई पचाया, कार्यालय मंत्री राजू मोदी, मोंटू शाह, पप्पू जैन, दिलीप चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चौहान, युवा नेता इंदरसिंह चौहान, मांगीलाल रावत रीतू डावर, गोविंदा गुप्ता सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। 


दूसरी और कांग्रेस की विजयी प्रत्याशी सेना पटेल निर्वाचन प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद सीधे जोबट पहंुची जहां पर उनका विशाल जुलूस निकाला गया। इस दौरान जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश पटेल, पार्षद पुष्पराज पटेल, राजेंद्र राठौर, अनूप सोमानी, सोनू वर्मा सहित जोबट क्षेत्र के अनेक कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। जोबट में जमकर आतिशबाजी की गई। यहां जगह जगह सेना पटेल का पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया गया। 


आलीराजपुर विधानसभा की स्थिती

भाजपा प्रत्याशी 3723 मतों से विजयी

नागरसिंह चौहान भाजपा 83764

मुकेश पटेल  कांग्रेस    80041 

सुरेंद्र ठकराला निर्दलीय 11288

अंतरसिंह पटेल बसपा 3705

नवलसिंह मंडलोई निर्दलीय 2706

हिरला चौहान निर्दलीय 2275

डाक मत पत्र कुल 1905

अस्वीकृत मत      322

नोटा               3814 



जोबट विधानसभा की स्थिती 

कांग्रेस प्रत्याशी सेना पटेल 38757 से विजयी 

सेना महेश पटेल कांग्रेस 80784

विशाल रावत भाजपा 42027

माधोसिंह डाबर निर्दलीय 21312

सुरपाल अजनार निर्दलीय 9614

मोहन निंगवाल निर्दलीय 3216

रिंकूबाला डाबर निर्दलीय 2527

दिलीप भूरिया 1737

डाक मत पत्र 1642

अस्वीकृत मत 339

नोटा 4643




Share on WhatsApp