आजाद के जन्म जयंती पर भोपाल में मुख्यमंत्री करेंगे आजाद की माटी को नमन |
आजार की माटी लेने आएं युवा बाईकर्स का किया भव्य स्वागत|
अलीराजपुर न्यूज़।
आजादनगर से विशाल वाणी
अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की माटी आज शौर्य स्मारक भोपाल पहुंचेगी जहां उसे शौर्य स्मारक में रखा जायेगा|भोपाल में आजाद की जन्म जयंती 23 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आजाद की माटी को शौर्य स्मारक भोपाल में नमन करेंगे|
आजाद की माटी को लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बाइकर्स ग्रुप के करीब 25 युवाओं को भोपाल से अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद नगर की पावन भूमि पर भेजा जो यहां से आजाद को नमन कर उनकी माटी को भोपाल लेकर पहुंचेगे|
आजाद की माटी को लेने पहुंचे युवा बाइकर्स का नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर, पूर्व विधायक एवं सांसद प्रतिनिधि माधौंसिंह डावर नागरसिंह चौहान, जिला भाजपा अध्यक्ष वकील सिंह ठकराला,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चौहान,जिला कलेक्टर राघवेंद्रसिंह तोमर,पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह,एसडीएम सुश्री किरण आंजना,जिला,खेल अधिकारी संतरा निनामा,तहसीलदार जितेंद्रसिंह तोमर व जनपद सीईओ रविन्द्र गुप्ता ने किया|
युवा बाईकर्स को संबोधित करते हुवे पूर्व विधायक व सांसद प्रतिनिधि माधौंसिंह डावर ने कहा कि आप सभी का अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जन्म स्थली पर अभिनंदन हैं| आप सभी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की ओर से यहां आएं हैं आप सभी सौभाग्यशाली युवा हैं| डावर ने कहा कि आज के युवा 24 वर्ष की उम्र में नौकरी मांगते हैं, जबकि आजाद ने मात्र 14 वर्ष की उम्र में देश की आजादी के लिये अपने आपको स्वतंत्रता की लडा़ई में झोक दिया था|
युवा बाइकर्स की ओर से प्रशांत पाटील,नेहा पाटील,श्रेयसी अग्रवाल,इमरान खांन,सिद्धार्थ पाठक,सैफ खांन ने भी अपने विचार रखते हुवे युवाओं को प्रेरित किया|
जनप्रतिनिधियों की ओर से जिला भाजपा अध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला, नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चौहान,जिला कलेक्टर राघवेंद्रसिंह तोमर व एसपी मनोज कुमार सिंह ने संबोधित किया| आभार एसडीएम सुश्री किरण आंजना ने व्यक्त किया|