जिले के आदिवासी छात्र से इंदौर में मारपीट

विधायक  पटेल ने दोषियों पर कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

अलीराजपुर न्यूज़ ब्यूरो।!

विधायक मुकेश पटेल ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सोशल मीडिया पर प्राप्त जानकारी अनुसार अलीराजपुर जिले की जोबट तहसील के निवासी श्री पंकज गाडरिया जो कि इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में नजीम खान के मकान में किराये से डेढ़ साल से रह रहा था। दिनांक  09.07.2022 को मकान मालीक नजीम खान ने पंकज को बकरा खरीदने के बहाने पड़ोसी आदिल खान दोनो दो पहिया गाड़ी पर बैठाकर किसी के घर ले गये जहा पर पहले से दो लोग और थे वहा पर नजीम, आदिल और उनके दौनो साथियों ने पंकज को बंद कमरे में बहुत बुरा पीटा गया और उसका मोबाईल व एटीएम भी छीन लिया गया। साथ ही पंकज के साथ बहुत बुरा बरताव भी किया गया है। 




पटेल ने यह भी कहा कि इस प्रकार प्रदेष में आदिवासियों पर निरंतर अत्याचार बढ़ते जा रहें है जिसे रोकने में भाजपा सरकार नाकाम है। विधायक पटेल ने मांग की है कि पंकज गाडरिया के साथ मारपीट व जान से मारने का प्रसास करने वालो पर हत्या, अपहरण, लूट और रासूका का केष लगाते हुए उनके मकानो पर तत्काल बुल्डोजर चलाये जाने की कार्यवाही करे।


संलग्न:- पत्र की प्रति एवं मारपीट के फोटो।

Share on WhatsApp