विधायक मुकेश पटेल पहुंचे आमिल साहब के घर
अलीराजपुर न्यूज।
बोहरा समाज के आमिल साहेब शेख होजेफा भाई पाटन वाला द्वारा बकरीद की सुबह 6 बजे नमाज़ अदा की गई इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुवे।आमिल साहेब एवम समाजजन को बधाई देने क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल,पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल,एडवोकेट जुनेद कुरेशी,अज़हर चंदेरी,सुरेश राठौड़ एवम बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर समाज के वाली मुल्ला शेख अब्देली मोटर वाला,समाज अध्यक्ष मुल्ला शब्बर भाई मोटर वाला,मंसूर मर्चेन्ट, शब्बीर साईकल वाला,बुरहानी राज,ताहेर मोटर वाला,ताहा गांधी,मुस्तफा उमराली वाला,शब्बीर अनीस,मुर्तज़ा मर्चेंट,मोहम्मद कटलरी आदि समाजजन उपस्थित हुवे।
Share on WhatsApp