जैन समाज व ब्राह्मण समाज के थे युवा, शनिवार को होगी अंत्येष्टि
आशुतोष पंचोली
अलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ
बारिश के सुहाने मौसम का मजा लेने के लिए कार से घूमने निकले दो युवा दोस्तों की आलीराजपुर से मात्र 6 किमी दूर ग्राम गिराला में कार दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई।दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चें उड़ गए। कार दुर्घटना में मृत युवा तुषार पिता संजय मोदी जैन 23 व माधव पिता रविंद्र बंटी ओझा 21 दोनों मित्र थे और आलीराजपुर से दोपहर में दो से ढाई बजे के बीच में ही लक्ष्मणी रोड़ पर घूमने के लिए निकले थे। सूत्र बताते है कि लक्ष्मणी से वापस आते समय यह दुर्घटना घटी। पुलिस ने शव वाहन में मौके से दोनों शवों को उठवाया और सीधे जिला अस्पताल के पोस्ट मार्टम कक्ष भिजवाया जहां पीएम के बाद दोनों के शवों को वहीं मर्चुरी में रखवा दिया गया। दोनों की अंत्येष्टि शनिवार की सुबह होगी। नगर में शुक्रवार की दोपहर में जिसने भी इस खबर को सुना वह सहम गया। मृतक तुषार अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था।
कार की स्थिती देख हुए भौंचक्के
हालांकि घटना स्थल पर कार क्रमांक एमपी 69सी 0611 की स्थिती देखकर हर कोई भौंचक्का रह गया कि कार सड़क किनारे के एक होटल के बरामदे में पिल्लर से बीच में से टकराकर रबर की तरह घूम गई। कार इतनी जोर से पिल्लर से टकराई कि बीच में पूरी तरह से पिचक गई। दोनों सीट पर ही बैठे बैठे काल के गाल में समा गए। सीएमएचओ डॉ प्रकाश ढोके के अनुसार दोनों की मौत सिर में गंभीर चोटें लगने से अत्यधिक रक्त स्त्राव होने से हुई है। अभिभाषक ललित मोदी के भतीजे तुषार के पिता संजय मोदी स्टांप वेंडर व हरि अर्जुन कालोनी निवासी हैं एवं माधव वीटी मार्ग निवासी हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नागरसिंह चौहान, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष किशोर शाह, कोतवाली टीआई शिवराम तारोले ब्राह्मण व जैन समाज जनों सहित बड़ी संख्या में नगर के युवा व नागरिेकगण जिला अस्पताल पहंुचे और घटना पर गंभीर शोक व्यक्त किया। सोशल मीडिया पर इस घटना की दिन भर चर्चा चली और श्रद्धांजलि देने का क्रम चलता रहा। अलीराजपुर न्यूज दोनों मृत युवाओं को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता है कि दोनों के परिजनों को यह दुख सहन करने का साहस और धैर्य प्रदान करे। ओम शांति!
देखिए मौके का वीडियो