हादसे के बाद मृत बालिका के घर पहुँचे कलेक्टर ओर एसपी

भाइयों को इंग्लिश मीडियम में एडमिशन करवाने की बात कही

माता पिता को विकलांग सहायता के तहत शासकीय सुविधा देने के आदेश

घटना के 7 आरोपी चिन्हित 3 गिरफ्तार

चन्द्र शेखर आजादनगर से विशाल वाणी की रिपोर्ट

3 दिन पहले ग्राम छोटीपोल के बरझर फाटक पर हुए दर्द नाक हादशे में जान गवाने वाली 8 वर्षीय बालिका कांजी पिता राकेश के घर कलेक्टर राघवेंद्रसिंह तोमर ओर एसपी मनोज कुमार पहुँचे । ग्राम बडिपोल में  निवासरत राकेश ओर उसकी पत्नी  विकलांग है। कलेक्टर ने दोनों से चर्चा कर उन्हें ढाढस बंधाया ओर विकलांग सहायता के तहत उन्हें नियमानुसार मदद का अस्वाशन दिया।
 साथ ही मृतिका के भाई को इंग्लिश मीडियम स्कूल में उनके माता पिता की अनुमति लेकर एडमिशन के आदेश उपस्थित अधिकारियों के दिये। कलेक्टर के साथ एसडीओपी नीरज नामदेव, एसडीएम किरण आंजना, तहसीलदार जितेंद्र तोमर थाना प्रभारी विजय देवड़ा भी मौजूद थे।


घटना में उन्मादी लोगो ने ड्राइवर को वाहन सहित आग लगा दी थी, जिसमे ड्राइवर मगनसिंग पिता मानसिंग की मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार कलेक्टर ओर एसपी जोबट ड्राइवर के निवास पर भी गए ओर शासकीय सुविधा उपलब्ध करवाने की बात कही।


छावनी बना गांव  7 नामजद तीन गिरफ्तार

थाना प्रभारी विजय देवड़ा ने बताया कि लोडिंग वाहन से बालिका की मौत के बाद कुछ लोगो ने ड्राइवर को वाहन सहित जला दिया गया था।  एसपी महोदय के आदेश के बाद धारा 302 के तहत कायमी में 7 लोगो को चिन्हित कर दिया गया था। जिसमें तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं । आरोपी राहुल पिता जुवान सिंह सिंघाड़ भील (24 ) निवासी छोटीपोल भाभर  फलिया,
पांगलिया पिता बूचा सिंघाड़ भील ( 48) निवासी छोटीपोल तड़वी फलिया,
राकेश पिता अकबर भाबर भील उम्र (26) साल निवासी छोटीपोल दीपला फलिया 3 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है।  बाकी आरोपी भी जल्द ही पुलिस की पकड़ में होंगे।



डीआईजी ने किया था मौका मुआयना

घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी चन्द्रशेखर ने मौके पर पहोच कर अधिकारियों को आरोपितों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए थे।
Share on WhatsApp