एक छोटे से गांव की बेटी ने दिन - रात परीक्षाओं की तैयारी कर अपने लक्ष्य को किया हासिल

नीट की परीक्षा देकर 151 अंक प्राप्त किये शिक्षा विभाग ने दी शुभकामनाएं

जोबट से हर्षित शर्मा की रिपोर्ट

शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोबट की छात्रा कुमारी सुंदरी पिता मुकाम सिंह बघेल निवासी ग्राम हरदासपुर विकासखंड जोबट में नीट परीक्षा 2020 में सम्मिलित होकर 151  अंक प्राप्त किए 
विद्यालय के विज्ञान शिक्षक पवन कुमार वाणी ने बताया कि छात्रा आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित शासकीय कन्या उत्कृष्ट छात्रावास जोबट में रहकर शासकीय  उत्कृष्ट विद्यालय जोबट की नियमित छात्रा के रूप में अध्ययन कर रही है ।

छात्रा की इस उपलब्धि पर आदिवासी विकास विभाग व विद्यालय गौरवान्वित हुआ है आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्यामवीर सिंह नरवरिया(आईएएस),सहायक संचालक नवीन श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी सी के शर्मा खंड शिक्षा अधिकारी प्रताप सिंह डावर,प्रभारी प्राचार्य अरविंद बघेल,आजाद खान पठान ,जयप्रकाश शर्मा,ओवरसिंह डावर,राकेश मायड़ा ,जगन सिंह तड़ावला तथा छात्रावास अधीक्षक श्रीमती केसर बघेल ने छात्रा सुंदरी की इस उपलब्धि के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।
Share on WhatsApp