जो काम पिछले 70 साल में कोई भी सरकार नहीं कर पाई वह मोदी सरकार ने कर दिखाया

"चाहे धारा 370 हो या अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण, यह मुद्दे वर्षों पुराने थे जो मोदी सरकार ने पूरे किए" -भाजपा जिला अध्यक्ष वकील सिंह ठकराला

जोबट से हर्षित शर्मा की रिपोर्ट |

भारतीय जनता पार्टी के अलीराजपुर जिला अध्यक्ष वकील सिंह ठकराला ने डाक बंगले (विश्राम गृह)  जोबट में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। ‌उन्होंने कहा कि किसानों की सहायता के लिए संसद में तीन बिल पारित हुए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने प्रथम और द्वितीय कार्यकाल में हमेशा किसान गरीब मजदूर वंचित और शोषित वर्ग के लोगों को मुख्यधारा में लाना उनकी सेवा करना आगे बढ़ाना उन्हें सशक्त बनाना और वह ताकत के साथ खड़े हो । जिलाअध्यक्ष ने कहा कि किसानों को ध्यान में रखते हुए अभी संसद में तीन  बिल आए हैं तीनों बिल बहुत दूर-दृष्टि रखते हैं यह बिल किसानों के उत्पाद का दाम बहुत तीव्र गति से बढ़ाने वाले हैं। कृषि क्षेत्र में निवेश को बढ़ाने में यह बिल बहुत महत्वपूर्ण है। अभी उत्पाद अनाज मंडी के जरिए ही बेचा जाता है यह सुविधा देते हैं कि अनाज मंडी से बाहर भी आप बेच सकते हैं और अपने दाम को तय कर सकते हैं जिला अध्यक्ष वकील सिंह ठकराला ने कहा कि तीनों बिल किसान के पक्ष में है और इनमें किसान को बाजार में दाम मिलने में जितनी भी रुकावट आती थी उनको दूर करने का प्रयास किया गया आज कांग्रेस इसका विरोध कर रही है हर चीज में इनका काम हमेशा राजनीति करना है।

भाजपा जिला अध्यक्ष वकील सिंह ठकराला ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा की जो काम पिछले 70 साल में कोई भी सरकार नहीं कर पाई वह मोदी सरकार ने कर दिखाया चाहे 370 धारा हो या श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मामले में श्रीराम मंदिर निर्माण, यह मुद्दे वर्षों पुराने थे जो मोदी सरकार ने पूरे किए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक व सांसद प्रतिनिधि माधोसिंह डावर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष रमेश डावर, दीपक चौहान, रघुनंदन शर्मा देवेंद्र श्रीवास्तव कैलाश अग्रवाल वासुदेव वाणी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
Share on WhatsApp