सड़क निर्माण स्वीकृति को कांग्रेस सरकार की उपलब्धि बताया
कलावती भूरिया ने पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का जताया आभार
कट्ठीवाड़ा से प्रेम गुप्ता की रिपोर्ट
पन्द्रह वर्षों तक भाजपा की सरकार रही किन्तु उन्होंने क्षेत्र की सड़कों को बनाना तो दूर उसके गड्ढे भी नही भरे। जिससे क्षेत्र की जनता को असहनीय परेशानियां हुई, किन्तु पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी और मंत्री सज्जन सिंह वर्मा जी के सहयोग से मैने क्षेत्र के लिए सड़क निर्माण का बजट स्वीकृत करवाया और अब यह सड़क शिघ्र ही बनना प्रारम्भ होगी। जिसे क्षेत्र की बड़ी समस्या दूर होगी ये बात रविवार को ग्राम कवछा के टँकी ग्राउंड पर भूमि पूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक कलावती भूरिया ने कही। इस अवसर पर कट् ठीवाड़ा सहित जोबट विधानसभा के अनेक नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।
टंकी ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया,आलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे। कवछा में नीलकंठेश्वर मंदिर के सामने की सड़क पर भूमिपूजन समपन्न किया गया।
कट्ठीवाड़ा में ऐसा क्या है के बोल पर किया तंज
विधायक कलावती भूरिया ने सांसद गुमान डामोर के उस कथन की वहां ऐसा क्या है पर बोला कि एक बार यहां आकर देखे तो सही की यहां की जनता कितनी परेशान है, आपके पन्द्रह सालों के कार्यकाल में कुछ नही किया गया। अब इस रोड के बनने से यहां की दशा बदलेगी। रतनमाल, डूंगरिमाता, बाबा देव के स्थलों का विकास होगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री और झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि बाबा गणेश का नाम लेकर सड़क कार्य का शुभारंभ किया है अब कांग्रेस की गाड़ी नही रुकेगी, जनता को नई-नई सौगातें मिलेगी। क्योंकि उपचुनावों के बाद कांग्रेस की सरकार ही बनना है।भाजपा ने लोगो को रोजगार से दूर किया किन्तु कांग्रेस के कार्यों से ही क्षेत्र के ग्रामीणों कक रोजगार मिला था।
सरकार आश्वासन दे रही हम काम कर रहे है
आलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल ने कहा कि ये सरकार केवल आश्वासन दे रही है जबकि हम जनता के कार्य कर रहे है। छोटे से कार्यकाल में ही कांग्रेस सरकार ने जनता के लिए अनेक योजनाएं प्रारंभ की किन्तु भाजपा ने वे सभी बन्द कर दी। उदयगढ़ जनपद अध्यक्ष कमरू अजनार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
गौरतलब है कि भाबरा कट् ठीवाड़ा बडाखेड़ा मार्ग कुल लम्बाई 36.6 किमी के लिए गुजरात की फर्म श्रीजी कट्ठीवाड़ा भाबरा उदयगढ़ कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को अधिकृत किया गया है जिसकी लागत 184 करोड़ रुपए की है। इस संबंध में 8 जुलाई 20 को जारी पत्र पर भाजपा और कांग्रेस में सड़क निर्माण के लिए श्रेय लिए जाने के लिए अपने-अपने दावे किए जा रहे है।
भूमि पूजन तो पूर्व में हो चुका है
कट् ठीवाड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील कनेश ने दावा किया कि उक्त मार्ग के लिए 2010 से ही उक्त मार्ग के किए भाजपा के तत्कालीन विधायक माधोसिंह डावर ने प्रयास किए थे और
2016-17 में इस कार्य की स्वीकृति भी मिल गई थी किन्तु कांग्रेस सरकार इसे प्रारंभ नही कर पाई। अब जाकर इसे फिर से भाजपा की सरकार ने स्वीकृति दी है और कार्य बोरी से प्रारंभ हो गया है जिसका भूमिपूजन भी कर दिया गया है।
कवछा टंकी ग्राउंड पर किए भूमिपूजन कार्यक्रम में क्षेत्र सहित पुरी जोबट विधानसभा के कार्यकर्ता शामिल हुए। आजाद नगर से नारायण अरोड़ा, मदन डावर, बड़ी खट्टाली से रमेश मेहता, सुलेमान खत्री, उदयगढ़ जनपद अध्यक्ष कमरू अजनार, लईक भाई, जोबट से बाबा भाई, जोबट जनपद अध्यक्ष भुरू अजनार, जीतू अजनार सहित ओम प्रकाश गुप्ता, पार सिंह बारिया, वर सिंह बारिया, गोहयडा तोमर, गमजी सरपंच, नजर मोहम्मद शेख, कमल कनेश, सेकु सिंह बघेल, तेर सिंह, राजु सरपंच एवम सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन रमेश मेहता ने किया।
Share on WhatsApp