सोडंवा से सुजीत कुशवाह की रिपोर्ट
महात्मा गांधी की 151 वी जयंती के उपलक्ष्य मे शासकीय महाविद्यालय सोण्डवा मे व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया ,सर्वप्रथम प्रभारी प्राचार्य डॉ. तिवारी नई शिक्षा नीति 2020 पर प्रकाश डाला और गांधी जी के राजनैतिक सामाजिक चिंतन पर विचार विमर्श किया ,डॉ. विजयता पण्डित द्वारा राष्ट्रपिता को अहिंसा सादगी एवं साहस के सयुक्त हस्त्ताक्षर बताते हुए ,स्वदेशी के उपयोग को बढ़ावा देने की बात कही गई ,प्रो. क़ुरैशी द्वारा गाँधी जी के आंदलनो पर प्रकाश डाला गया और प्रो. आवासीय ने भी अपने विचार व्यक्त किए ,कार्यक्रम में प्रो. बड़ोले , साधु खरत और गोविन्द सोलंकी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन कु. कविता चौहान और आभार प्रो. कुरेशी द्वारा किया |
Share on WhatsApp