बहु प्रतिक्षित सड़क निर्माण कार्य के भूमिपूजन की तैयारियों की समीक्षा की
कट्ठीवाड़ा से प्रेम गुप्ता की रिपोर्ट
गांधी जयंती पर क्षेत्रीय विधायक कलावती भूरिया ने कट् ठीवाड़ा क्षेत्र का दौरा किया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विश्राम गृह पर बैठक की। जिसमे क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित आजाद नगर से बडाखेड़ा तक सड़क निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी विचार किया गया।
कोविड19 की गाइडलाइंस के अनुसार विधायक सुश्री भूरिया ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर कार्यकर्ताओं के साथ पुष्पांजलि अर्पित कर उनके विचारों को आज सबसे ज्यादा प्रासंगिक बताया।उन्होंने मास्क को वैक्सीन ना मिलने तक कोविड से बचाव के लिए आवश्यक बताया और नईदुनिया की मास्क पहनने की मुहिम की प्रशंसा की।
भूमिपूजन की तैयारियां
गांधी जयंती को आई विधायक कलावती भूरिया ने कई लक्ष्य साधे। कोविड की परेशानियों के चलते, जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अनेक परेशानियों से रूबरू हुई और उनका निराकरण किया। विश्राम गृह की बैठक के बाद वे सीधे कवछा स्थित टँकी ग्राउंड पर पहुंची और भूमिपूजन कार्यक्रम की तैयारियों के निर्देश दिए।गौरतलब है कि कार्यक्रम में अलीराजपुर, झाबुआ दोनों जिलों से सैकड़ों कार्यकर्ताओं और नेताओं के आने की संभवना है।
स्वच्छता ग्राहियों ने की सफाई
जनपद पंचायत के स्वच्छता ग्राहियों ने गाँधी जयंती के अवसर पर गायत्री मंदिर परिसर में साफ सफाई की जिसमें गायत्री परिवार के परिजन, जनपद सीईओ इन्द्र सिंह पटेल भी शामिल हुए।
ये रहे शामिल
विश्राम गृह पर आयोजित कार्यक्रम में ओमप्रकाश गुप्ता, पार सिंह बारिया, गोहयडा सरपंच, गमजी सरपंच, वर सिंह बारिया,नजर मोहम्मद शेख, कमल कनेश, मनोज सरपंच, जयसियाराम मिस्त्री, डॉ मणीलाल पाटिल, नानू जादव, तेर सिंह चौहान, सहित आसपास के क्षेत्रों से अनेक कार्यकता उपस्थित थे।
Share on WhatsApp