मुक्तिधाम का सौंदर्यकरण ओर सभी आवश्यक सुविधाओं का होगा विस्तार

विश्राम घाट सेवा समिति ने नगर के  सभी समाज अध्यक्षों की बैठक में बताई कार्य योजना

आशुतोष पंचोली 
अलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ 

विश्राम घाट सेवा समिति द्वारा संचालित मुक्तिधाम में सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाओं की कार्य योजना बनाकर अंजाम दिया जाएगा। इस हेतु आगामी दिनों में पूरे मुक्तिधाम परिसर मैं शीघ्र कार्य आरंभ होगा। 
यह बात विश्राम घाट सेवा समिति के संरक्षक भगवती प्रसाद जायसवाल पिंटू सेठ ने गत दिवस मुक्तिधाम परिसर में सर्व हिंदू समाज के सभी अध्यक्षों की आहूत बैठक में कहीं।जायसवाल ने आगे कहा कि मुक्तिधाम परिसर में झोली प्रथा की समीक्षा की जा रही है एवं फिलहाल इसे बंद कर अन्य विकल्पों पर भी समिति विचार कर रही है जिसकी सार्वजनिक सूचना पूरे नगर को दी जाएगी।

 बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किशोर शाह ने कहा कि विश्राम घाट सेवा समिति के द्वारा जो कार्य किया जा रहा है निसंदेह बेहद सराहनीय है और इस प्रकार का मुक्तिधाम परिसर पूरे अंचल में नहीं है इसके विकास के लिए जो भी कार्य योजना बनाई जा रही है और उसमें जो सहयोग लगेगा वह मैं पूरी तरह से करूंगा। समिति के संयोजक व नपा उपाध्यक्ष संतोष मकू परवाल ने कहा कि विश्राम घाट सेवा समिति के विकास के लिए मैं पूरी तरह से कृत संकल्पित हूं एवं परवाल परिवार की ओर से इसके विकास कार्यों में हर संभव आर्थिक मदद की जाएगी। यह सेवा कार्य का प्रकल्प अपने आप में अनूठा है।
समिति के अध्यक्ष संतोष थेपडिया ने अपने जोशीले उद्बोधन में यह संकल्प दोहराया कि आने वाले 5 सालों में मुक्तिधाम परिसर का पूरी तरह से कायाकल्प कर दिया जाएगा और इस प्रकार की व्यवस्था यहां की जाएगी की यहां आने वाले सभी नागरिकों को यह एहसास ना हो कि वह मुक्तिधाम में आए हैं परिसर में सभी आवश्यक सुविधाओं का विस्तार समिति की प्राथमिकता रहेगी।समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष ओम प्रकाश राठौर (ओम सेठ) ने कहा कि इस परिसर का कायाकल्प करने का बीड़ा सबसे पहले पंडित मदन मोहन पंचोली मामा जी ने उठाया था और बहुत कम रुपयों से इस प्रकल्प को चालू किया था बहुत सिमित व्यवस्थाओं के बिच भी वे नगर के लिए गोरवशाली धरोहर खड़ी कर हमें सोंप कर गए हैं हम सभी को प्रयास करना है ये भव्य स्वरूप पा सके। 

आय व्यय का लेखा जोखा किया प्रस्तुत

समिति के सचिव आशुतोष पंचोली ने वर्ष 1981 से  2003 तक आदरणीय मदन मोहन जी पंचोली मामाजी ओर श्री नाथुलाल जी जैन के मार्गदर्शन में  संचालित व्यवस्था  को बताते हुए और उनके समय के संरक्षित रखे गए खर्च के ब्योरे, रसीद कट्टे,फाइलें बिल आदि की जानकारी दी। साथ ही श्री पंचोली ने वर्ष 2004 से दिसंबर 2019 तक के उनके 16 साल के कार्यकाल का आय व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और समिति पर भ्रष्टाचार और घोटाला करने के आरोप लगाने वालों को खुली चुनौती दी कि वे समिति का आय-व्यय का हिसाब समिति के कार्यालय पर आकर देख सकते हैं।

बैठक में जानकारी दी गई की वर्ष 1975 में नदी के किनारे खुले में चारों तरफ फैली झाड़ियों के बीच होने वाले नगर के शवदाह आज शून्य से प्रारंभ होकर एक ऐतिहासिक मुक्ति धाम के रूप में अपनी पहचान बना ये समिति की  निस्वार्थ सेवा भावना से किए कार्य का प्रमाण है , मामाजी ने एक एक रुपया बचाकर जन सहयोग से शवदाह की दो केचियों सहित घाट का निर्माण एवं ज़रुरी व्यवस्थाओं को अंजाम दिया वहीं 2004 के बाद एक-एक  रुपया बचाकर वर्ष 2015 - 2016 में नदी से रिटर्निंग वाल बनाकर अतिरिक्त नवीन घाट , नवीन भव्य शेड ,फर्श , कुर्सीयां, रेलिंग का कार्य किया जिस पर  10 लाख 47 हजार 580 रुपया खर्च किए  जिसका एक एक रुपए का हिसाब समिति के पास सुरक्षित है। वहीं पिछले दिनों शवदाह की दो ओर नविन केचिंया भी लगवाई गई और एक पुरानी कैंची को बदलकर नई की गई।बैठक में समिति के 1981 से लेकर अभी तक के लकड़ी की दरों की भी जानकारी दी गई।  वर्ष 1981 से आज तक के पूरे आय व्यय का विस्तृत ब्यौरा समस्त लेन देन बेंक के माध्यम से किया गया जिसे प्रति माह प्रति वर्ष के रिकार्ड से संधारित किया गया,प्रत्येक वर्ष देवलोक गमन कर जाने वाले लोगो की संख्या , लकड़ी रसीद से प्राप्त राशी का भी वर्ष वार ब्योरा सभी के समक्ष रखा।

मुक्तिधाम के लिए दान

बैठक में न पा के पूर्व उपाध्यक्ष विक्रम सेन ने मुक्तिधाम परिसर के सामने स्थित गोस्वामी समाज के मुक्तिधाम के लिए तार फेंसिंग कराने हेतु ₹51 हजार एवं मुक्तिधाम मैं बाल कटवाने के लिए अलग से चबूतरा सह कक्ष निर्माण हेतु एक लाख रुपए का दान देने की घोषणा की। बैठक को पंचेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी प्रवीणगिरी गोस्वामी  (महाराज)  पूना नाथ योगी , जयंतीलाल वाणी , कांतिलाल राठौड़ ,राजेश कुमार राठौर, कैलाश भाई सिलाका  एवं अन्य समाजों के अध्यक्षों ने भी संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने मुक्तिधाम की व्यवस्था की सराहना की और इसे आत्मनिर्भरता के साथ चलाने और अच्छा सुंदर बनाने में अपना तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। बैठक का संचालन समिति के सदस्य हितेंद्र शर्मा ने किया और आभार समिति सचिव पंचोली ने माना  बैठक में विश्राम घाट सेवा समिति के सभी सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे।
यह जानकारी विश्राम घाट सेवा समिति के मीडिया प्रभारी कृष्णकांत बेड़िया ने दी।


यह थे उपस्थित

बैठक में विश्राम घाट सेवा समिति के कैलाश कमेड़िया, सुनील कापड़िया, गोविंद राठौड़, गोविंदा गुप्ता, कृष्णकांत पंचोली, जगदीश सराफ, मेहुल जैन, प्रवीण गिरी गोस्वामी, जयंतीलाल वाणी, राजेंद्र वाणी, महेंद्र टवली, सतीश कुमरावत,रामलाल माली, राकेश चौहान, प्रिंस सोनी सहित समिति के विभिन्न सदस्य सभी समाज के अध्यक्ष प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Share on WhatsApp