सोमवार दोपहर से स्थाई बस स्टैंड पर बसे आना हुई शुरू
जोबट से हर्षित शर्मा की रिपोर्ट
जोबट में मंडी के पास नवीन बस स्टेंड का निर्माण जल्द ही पुरा होने वाला है। इसी बिच नगर में बस स्टेंड पर बड़ती भीड़ ओर दुर्घटना को देखते हुए आईएएस एस.डी.एम श्यामवीर सिंह नरवारिया ने रविवार को बस स्टेड को मण्डी रोड़ पर अस्थाई रूप से शिफ्ट करने कि मुनादी नगर पंचायत के द्वारा करवाई गई थी।किंतु आज सुबह दस बजे तक दोनों बस स्टेंड से यात्री बसें संचालित हो रही थी जिसकी सूचना मिलते ही |
एसडीएम श्याम वीर सिंह पुलिस महकमे के साथ अस्थाई स्टैंड पहुंचे व यात्री बसो को भी रुकवाया,उन्होंने ने बताया की प्रशासन ने दोनों बस स्टैंडों पर नगर पंचायत कर्मी,व पुलिस की ड्यूटी लगाई है, की वे किसी भी वाहन को नगर प्रवेश करने से रोके अब बसो का जोबट शहर में प्रवेश नही करने दिया जाएगा। मंण्डी रोड़ से सारी बसे बायपास होकर अन्य शहर के लिए चली जाएगी। दो दिन तक प्रशासन समझाइश के माध्यम से समझाने का प्रयास करेगा। उसके बाद यदी कोई वाहन चालक शहर मेे बस को लेकर जाता हे। तो कड़ी कानुनी कार्यवाही की जाएगी। बिना मास्क वाहन चलाने वालो पर भी कार्यवाही होगी,
नियम का पालन नहीं करने वाले पर कड़ी कानूनी कार्रवाई-
एसडीएम श्यामवीर ने बताया कि बसों के संचालन मंडी रोड से करने के निर्देश दिए जा चुके हैं 2 दिन तक प्रशासन समझाइश का कार्य करेगा यदि उसके बाद भी कोई नियम तोड़ता है तो फिर सख्त कार्रवाई की जाएगी |