नगर के बड़े नाके और छोटे नाके से बसों का संचालन पूरी तरह से बंद होगा
कुछ दिन पूर्व यात्री बस कि चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत होने के बाद प्रशासन हुआ सक्रिय
जोबट से हर्षित शर्मा की रिपोर्ट
जोबट के बड़े बस स्टैंड और छोटे बस स्टैंड से अब कल यानी कि सोमवार से यात्री बसें नहीं चलेगी मंडी रोड स्थित नवीन बस स्टैंड का कार्य प्रगतिशील है। तब तक के लिये अस्थाई तौर पर मंडी रोड ( होटल मंगलम के सामने ) से बसो का संचालन किया जाएगा।
कुछ दिन पूर्व जोबट के बड़े बस स्टैंड पर सब्जी लेने गया युवक अजीज पिता अब्दुल हमीद खत्री (36) निवासी तिलक मार्ग जोबट बाइक से बचने के चक्कर में बस की चपेट में आ गया था बस का पहिया सिर पर चढ़ने से युवक की आंखें बाहर निकल आई थी जोबट थाने पर पदस्थ आरक्षक रमेश अजनारे ने उसे देखा और तुरंत उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे हालत गंभीर होने से उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
जिसको मध्यनजर रखते हुए जोबट के आईएएस एसडीएम श्यामवीर सिंह नरवरिया व अन्य अधिकारियों ओर कर्मचारियों ने अस्थाई बस स्टैंड के तौर पर मंडी रोड (मंगलम होटल के सामने) कि साईट पर कुछ दिनों के लिए अस्थाई बस स्टैंड बनाने की प्लानिंग की है। ज्ञात रहे जोबट का नया बस स्टैंड का कार्य कृषि उपज मंडी के पास विगत कई सालों से जारी है। कुछ दिनों में वहां का कार्य पूरा हो जाएगा तब तक के लिए मंगलम होटल के सामने से ही बसों का आवागमन जारी रहेगा।
"एसडीएम श्यामवीर सिंह नरवरिया ने बताया कि बाजार में भारी वाहन के आने - जाने से दुर्घटनाओं का अंदेशा रहता है इसको ध्यान में रखते हुए होटल मंगलम के सामने अस्थाई तौर पर बस स्टैंड संचालित किया जाएगा ताकि बसे नगर से ना गुजरे यात्री बसें बाईपास से होकर होटल मंगलम के सामने आएगी और वही से वापस बाईपास होते हुए बाहर हो जाएगी।"
-श्यामवीर सिंह नरवारिया
(एसडीएम जोबट)
"तहसीलदार निर्भय सिंह पटेल ने बताया कि बाजार में भारी वाहन प्रवेश ना हो सके भारी वाहन के प्रवेश से दुर्घटनाएं घट रही है जिसको देखते हुए एसडीएम सर के निर्देश पर सोमवार से अस्थाई तौर पर होटल मंगलम के सामने वाली रोड पर बस स्टैंड संचालित किया जाएगा जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। अब बसों का आवागमन वहीं से होगा साथ ही नगर में भारी वाहनों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध रहेगा"
-निर्भय सिंह पटेल
(तहसीलदार जोबट)
Share on WhatsApp