बिन्दास ग्रुप और जागरूक नागरिक मंच के तत्वाधन में नगर में की शुरूआत
आलीराजपुर न्यूज। सिटी रिपोर्टर
रिजवान खान
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु प्रशासन द्वारा वर्तमान समय आलीराजपुर जिले में लॉक डाउन किया गया है, भोजनालय बंद हैं, कामगार बेरोजगार हैं, ऐसे माहौल में कई वर्ग को भोजन की जरूरत हैं। इसकी पूर्ति हेतु बिंदास ग्रुप एवं जागरूक नागरिक मंच के तत्वावधान में ऐसे सभी जरूरत मंद जन के लिए आलीराजपुर नगर में भोजन पैकेट की व्यवस्था दोनो समय प्रारम्भ की गई है। पैकेट में सब्जी, पूड़ी, सेव, अचार व मिठाई रखी गई हैं। यह सुविधा पूर्णतः सहयोग भाव से निःशुल्क रूप से की जा रही हैं।
इस सुविधा को शुभारंभ करने वाले विक्रम सेन, रितेश नवाल, गोपाल नवाल, आदित्य कोठारी, गगन थेपड़िया, प्रितेश चोधरी, मोंटू शाह, नितेश जैन, प्रबोधसिंह भाटी, उत्तम कोठारी,दिपांशु थेपड़िया, सोनू मोदी ने आज विभिन्न स्थलों पर भोजन पैकेट का वितरण किया।
इस सुविधा का विस्तार करते हुए 10 मोबाईल नम्बर शहर में शोशल मीडिया पर प्रसारित किए गए है बुधवार से इन फोन पर संपर्क करने वालो को भोजन उपलब्ध कराया जाने लगेगा। इस सुविधा में विशेष सहयोगी के रूप मे मुकेश पटेल, नागरसिंह चैहान, महेश पटेल, किशोर शाह भी शामिल हैं।