हम सभी को इंसानियत बचाने की लड़ाई लड़ना है-- एसडीएम मंडलोई

कोरोना वायरस से सामुदायिक सुरक्षा के लिए स्वयं  के प्रयासों की अहम भूमिका-- डॉक्टर  नरेंद्र भयडिया
 कट् ठीवाड़ा से प्रेम गुप्ता की रिपोर्ट 
अब हमें मिलकर इंसानियत को बचाने की लड़ाई लड़ना है।  चाहे कोई भी धर्म, वर्ग या समाज हो सभी मिलकर ही सारी मनुष्य जाति को कोरोना वायरस से बचाने की लड़ाई लड़ना होगी। स्वयम को सुरक्षित रखने के लिए बाहर जाने से बचना होगा इसके लिए चाहे अपने रिश्ते दारों से भी दूरी  क्यों ना बनानी पड़े। प्रशासन सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहता है, जिसके लिए नागरिकों को भी प्रशासन को सहयोग करना होगा। ये विचार एसडीएम विजय कुमार मण्डलोई ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित नागरिकों के साथ बैठक में व्यक्त किए। 

*गुजरात मे कोरोना के तृतीय चरण की दस्तक*
बैठक में डॉ नरेंद्र भयडिया ने बताया कि समाज को सुरक्षित रखने के लिए अब प्रशासन कर साथ नागरिकों की भी अहम भूमिका है। शासन द्वारा जारी आदेशों, निर्देशों के प्रभावी अमल को प्रबुध्द नागरिक और जनप्रतिनिधियों द्वारा अपनाए जाने से शेष जनता में उसका गहरा असर होगा। डॉ भयडिया के अनुसार गुजरात मे कोरोना तृतीय चरण के मुहाने पर है और कट् ठीवाड़ा का ग्रामीण अंचल उससे सबसे अधिक प्रभावित होने की स्थिति में है। इस अवसर पर तहसीलदार सन्तुष्टिपाल भी उपस्थित थी। 

*सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी*
बैठक में जनपद सीईओ एलएस राठौड ने ग्रामीण अंचल में कोरोना निगरानी के लिए सचिव, सरपंच की बैठक बुलाने की बात कही। थाना प्रभारी ईश्वर चौहान ने कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यर्थ घूमने वालों को सख्त चेतावनी देने और आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही। विधायक प्रतिनिधि भरतराज सिंह जादव ने नागरिक सुरक्षा निर्देशों के पालन के लिए समाज स्तर तक पत्र जारी करने और प्रशासन से उन पर अमल करवाने की बात कही। पप्पू सिंह बारिया, ओंकार सिंह, शान नकवी, राहिल शेख, अंकित राठौड़, आशीष जे गुप्ता ने भी अपने विचार बैठक में रखे। बैठक में डॉ भयडिया ने हैंड वाश के सही तरीके को प्रदर्शित किया। 
बैठक में शब्बीर खान, डॉ मोहसिन खान, जाकिर भाई, आशीष पंचोटिया, राकेश गुप्ता, इरशाद शेख, नरेंद्र जैन, अशोक तड़वी, नारायण राठौड, भरत राठौड, नीरज गुप्ता, वाजिब मंसूरी सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे।
Share on WhatsApp