लाक डाउन में जिला प्रशासन का छूट का हुआ उल्टा असर हजारों लोग उमड़ पड़े सब्जी मंडी,
धार्मिक स्थल पर एक समय में 5 से ज्यादा व्यक्ति नहीं रहेंगे
आशुतोष पंचोली
अलीराजपुर न्यूज। ब्यूरो चीफ
जिले में अब 31 मार्च तक लाक डाउन रहेगा। इस आशय के आदेश कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने मंगलवार की दोपहर में जारी कर दिए। इसके अलावा धार्मिक स्थलों मंदिर, मस्जिद, चर्च आदि पर एक समय में 5 से ज्यादा व्यक्ति नहीं रहेंगे। सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार 24 मार्च के लिए फल, सब्जी, दूध खरीदी के लिए दी गई दोपहर दो बजे की छूट का उल्टा असर दिखाई दिया। हजारों की संख्या में लोग सब्जी में बिना मास्क पहने ही पहंुच गए और सब्जी फल आदि क्रय करने लगे। इस दौरान सब्जी विक्रेताओं ने भी मास्क नहीं पहने थे और न ही सेनेटाईजर की सुविधा उनके पास थी।
जिला प्रशासन की इस छूट का नगर के गणमान्य नागरिकों आदि ने विरोध जताते हुए सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली। कई नागरिकों का कहना था कि जिस ढंग से जिला प्रशासन ने छूट दी है उससे तो ऐसा लग रहा है कि जैसे कि यहां कफ्र्यू लगा हो और बंदिशों में रह रहे हो। करीब चार घंटे तक सब्जी मंडी में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। इस दौरान सब्जियों के भाव भी बहुत उंचे चढ़े रहे। सब्जी विक्रेताओं ने मौके का जमकर फायदा उठाया। जबकि जिला प्रशसन को मीडियाकर्मियों व पत्रकारों ने यह सुझाव दिया था कि सब्जी विक्रय व अन्य वस्तुओं के विक्रय के लिए किसी प्रकार की योजना बनाकर नगर में उसका वितरण करवाया जाए। कई लोगों ने आषंका जताई कि एक ओर नागरिकों को टीवी चैनलों पर व अखबारों में घरों में रहने व सोशल डिस्टेंस रखने के लिए समझाईश दी जा रही है वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन ऐसी चूक कर रहा है
कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने जिले में लोक स्वास्थ्य एवं लोकहित में कोरोना वायरस (ब्वअपक-19) व उसमें जनित बीमारी के संभावित खतरे की रोकथाम के उद्देश्य से जन सामान्य के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने के लिए अलीराजपुर जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। जिसके तहत जिले में किसी भी धार्मिक स्थल पर एक समय में 5 व्यक्ति से अधिक उपस्थित नहीं रहेंगे। यह आदेष दिनांक 24 मार्च से 15 अप्रैल तक प्रभावषील रहेगा। उक्त आदेष का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 के अन्तर्गत दंडनीय अपराध होगा।
निर्धारित समयावधि में फल-सब्जी केवल फैरी लगाकर ही बैंची जा सकेगी
कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने अलीराजपुर जिले में लोक स्वास्थ्य एवं लोकहित में कोरोना वायरस (ब्वअपक-19) व उसमें जनित बीमारी के संभावित खतरे की रोकथाम करने के उद्देश्य से जन सामान्य के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने के लिए अलीराजपुर जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये है। उक्त प्रतिबंधात्मक आदेष 31 मार्च तक लागू रहेंगे। इस आदेष के तहत जिले में कोई भी व्यक्ति अति आवश्यक होने पर ही अल्प समय के युक्तियुक्त कारण के लिए ही बाहर निकल सकेगा। इसके अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।
31 मार्च तक बसें भी रहेगी बंद
मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग के आदेशानुसार मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों के समस्त सार्वजनिक यात्री वाहनों तथा रोड़वेज, लोक परिवहन सेवा, संविधा वाहन, प्रक्रम वाहन, टैक्सी केब तथा ऑटो रिक्शा आदि पर राज्यों से बाहर जाने और आने तथा राज्य के भीतर संचालन पर भी 31 मार्च तक रोक लगाई गई है। उपरोक्तानुसार जिले के भीतर एवं जिले से अन्य राज्यों में जाने वाले सभी यात्री वाहनों का संचालन 31 मार्च तक पूर्णतः प्रतिबंधित जिले में सभी बाजार एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
सुबह 6.30 से दोपहर 12 बजे तक फल सब्जी फेरी पर मिलेगी
आदेश के तहत उक्त निर्धारित अवधि में सुबह 6.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक फल, सब्जी का विक्रय केवल फैरी लगाकर ही किया जा सकेगा। जिले में सभी बाजार एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानध्दुकानें बंद रहेगी। बैंक सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे। एटीएम, पेट्रोल पम्प, गैस एजेंसी, पीडीएस की दुकानों एवं स्वास्थ्य सेवाओं पर यह आदेश लागू नहीं होगा।
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में समाजसेवीगण भी आगे आ रहे है। ऐसे में कई सिलाई कार्य से जुडी महिलाएं, व्यक्ति आगे आए है। आज जन तक मास्क की उपलब्धता सुनिष्चित कराए जाने के लिए जिले में महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ-साथ सिलाई कार्य से जुडी कई महिलाएं और पुरूष घरों पर ही माॅस्क निर्माण करने का कार्य कर रहे है। वहीं व्यवस्थाओं में जुटे पुलिस और प्रषासन के व्यक्तियों को चाय, पानी सहित स्वल्पाहार प्रदान करके कई समाजसेवी एवं आमजन इस संकट की घटी में पुनीत कार्य में प्रषासन और आमजन का सहयोग कर रहे है।
आगे आई सामाजिक संस्थाएं
लाक डाउन के चलते जागरुक नागरिक मंच व बिंदास गु्रप की ओर से गरीबों को भोजन के पैकेट वितरण का काम मंगलवार से आरंभ किया गया। अब लाक डाउन के दौरान 31 मार्च तक सुबह व शाम दोनों समय भोजन के पैकेट जानमं व बिंदास ग्रुप की ओर से वितरित किए जाएंगे। जानमं अध्यक्ष विक्रम सेन, बिंदास ग्रुप के रीतेश नवाल, गोपाल नवाल, आदित्य कोठारी, गगन थेपड़िया, प्रबोध भाटी, उत्तम कोठारी, प्रितेश चैधरी आदि सदस्य सक्रियता से इस काम में जुटे है। इसी प्रकार समाजसेवी दीपक दीक्षित भी इसी प्रकार के मानव सेवा के कार्य में लगे हुए है। मंगलवार की सुबह उन्हौंने गुड्डु नवाल के साथ पुलिस कर्मचारियों को लस्सी का वितरण किया।